राज एक्सप्रेस। तेज गेंदबाज हसन अली (27 रन पर पांच विकेट )की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 132 रन पर निपटाकर मेजबान टीम को फॉलोआन झेलने के लिए मजबूर कर दिया।
जिम्बाब्वे ने चार विकेट पर 52 रन से आगे खेलना शुरू किया था और उसकी पहली पारी 132 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी। जिम्बाब्वे पहली पारी में 378 रन से पिछड़ गया और उसे फॉलो आन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रेजिस चकाब्वा ने 29 और टेंडई चिसोरो ने एक रन से आगे खेलना शुरू किया। हसन अली ने नाईट वॉचमैन चिसोरो को दिन के पहले ओवर में आउट कर दिया। हसन ने फिर चकाब्वा को पवेलियन भेज दिया। चकाब्वा ने 92 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाये। ल्यूक जोंग्वे ने 19, डोनाल्ड तिरिपानो ने 23 और रॉय काइया ने 11 रन बनाये जबकि रिचर्ड एनगरवा 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
हसन अली ने 13 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। साजिद खान ने 36 रन पर दो विकेट लिए जबकि शाहीन आफरीदी और ताबिश खान ने एक - एक विकेट लिया।
फॉलोआन खेलते हुए जिम्बाब्वे ने ताजा जानकारी प्राप्त होने तक 27 ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।