नसीम शाह की जगह हसन अली को पाकिस्तान टीम में जगह
नसीम शाह की जगह हसन अली को पाकिस्तान टीम में जगहSocial Media

नसीम शाह की जगह हसन अली को पाकिस्तान टीम में जगह

एशिया कप के दौरान चोटिल नसीम शाह की जगह पाकिस्तान ने विश्व कप के दल में हसन अली को जगह दी है जबकि उसामा मीर अतिरिक्त लेग स्पिनर की भूमिका में टीम में होंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में हसन अली को जगह दी गई है।

  • नसीम शाह चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर।

  • मोहम्मद हफ़ीज़ ने तकनीकी कमेटी से इस्तीफ़ा दिया।

लाहौर। एशिया कप के दौरान चोटिल नसीम शाह की जगह पाकिस्तान ने विश्व कप के दल में हसन अली को जगह दी है जबकि उसामा मीर अतिरिक्त लेग स्पिनर की भूमिका में टीम में होंगे। विश्व कप के लिये पाकिस्तान के 15 सदस्यीय दल में हसन के अलावा शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़ और मोहम्मद वसीम जूनियर तेज़ गेंदबाज़ी की बागडोर संभालेंगे। टीम में मोहम्मद हारिस को बल्लेबाजों की सूची में रिज़र्व में रखा गया है। स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ ने टीम में अपनी जगह को बरकरार रखा है, लेकिन फ़हीम अशरफ़ टीम का हिस्सा नहीं हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, “नसीम हमारे मुख्य गेंदबाज़ थे लेकिन उनका चोटिल होना अफ़सोस की बात है। मोहम्मद हसनैन चोटिल होकर बाहर हैं और इहसानउल्लाह भी। अगर आप हालिया प्रदर्शन देखें, तो हसन अली ने काफ़ी प्रभावित किया है। वह नई गेंद से कई बार पाकिस्तान के लिए बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। जब नसीम बाहर हुए थे तब हमें ऐसा गेंदबाज़ चाहिए था को नई गेंद के साथ सहज हो। वह एक टीम खिलाड़ी हैं और उनके होने से पूरे दल में ऊर्जा भी बढ़ेगी। दुर्भाग्यवश, डॉक्टर के रिपोर्ट के हिसाब से नसीम काफ़ी समय के लिए बाहर रहेंगे। मेरी नज़र में इस दौरान वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे।”

हसन जून 2022 के बाद किसी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं दिखे हैं। साथ ही इस वर्ष के जनवरी में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध टेस्ट के बाद वह पाकिस्तान के लिए भी नहीं खेले हैं। पीसीबी ने गुरुवार को जारी किए एक बयान में बताया था कि अध्यक्ष ज़का अशरफ़ कप्तान बाबर आज़म, उपकप्तान शादाब ख़ान और सपोर्ट स्टाफ़ से मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मॉर्कल से मिले थे। इस भेंट में तकनीकी कमेटी के सदस्य, मिस्बाह-उल-हक़ और मोहम्मद हफ़ीज़ भी मौजूद थे। ऐसा समझा गया है कि इस बैठक में पाकिस्तान के विश्व कप दल के गठन को लेकर काफ़ी लंबी बहस चली। दल के नामांकित किए जाने से एक दिन पहले हफ़ीज़ ने इस कमेटी से इस्तीफ़ा भी दिया।

विश्व में शीर्ष रैंकिंग की टीम होने के बावजूद पकिस्तान के लिए इस विश्व कप से पहले के कुछ नतीजे चिंताजनक रहे हैं। भारत से करारी शिक़स्त के बाद उन्हें श्रीलंका ने भी नाटकीय अंदाज़ में हराया। एशिया कप के दौरान नसीम के साथ रउफ़ भी चोटिल हुए थे। टूर्नामेंट में अलग-अलग लम्हों पर शाहीन, आग़ा सलमान और इमाम-उल-हक़ भी निगल या चोट से परेशान हुए थे। पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ वॉर्म-अप मैच खेलने के बाद अपना विश्व कप अभियान नीदरलैंड्स के विरुद्ध छह अक्टूबर को हैदराबाद में शुरू करना होगा।

पाकिस्तानी टीम : फ़ख़र ज़मान, इमाम-उल-हक़, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, सऊद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, आग़ा सलमान, शादाब ख़ान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज़, शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com