हाइलाइट्स :
प्रो कबड्डी लीग 2024।
हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वारियर्स को हराया।
हरियाणा स्टीलर्स अंक तालिका में चौथा स्थान पर पहुंच गया है।
हरियाणा की यह 16 मैचों में नौवीं जीत है।
पटना। हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वारियर्स को 41-36 के अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग के 10वें सत्र की अंक तालिका में चौथा स्थान पर पहुंच गया है। हरियाणा की यह 16 मैचों में नौवीं जीत है, जबकि बंगाल की लगातार तीसरी और कुल सातवीं हार है। बंगाल को अपने डिफेंस की नाकामी के कारण हार का सामना करना पड़ा। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार को हुए मुकाबले में हरियाणा के लिए शिवम पटारे (12) और सिद्धार्थ देसाई (11) ने अपनी चमक दिखाई। कप्तान मनिंदर सिंह (13) की अगुवाई में रेड में 28 के मुकाबले 29 अंक लिए। नितिन ने 9 अंक के साथ उनका अच्छा साथ दिया। उनका डिफेंस सिर्फ पांच अंक ले सका। दूसरी ओर, हरियाणा के डिफेंस ने आठ अंक जुटाए।
लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने को बेताब बंगाल ने शुरुआती तीन मिनट में 3-1 की बढ़त ली। पहली रेड पर आउट हुए मनिंदर ने रिवाइव होने के बाद लगातार दो अंक लेकर बंगाल को 5-3 से आगे कर दिया लेकिन अक्षित ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ शुरुआती सात मिनट में स्कोर 5-5 कर दिया। 10 मिनट की समाप्ति तक हरियाणा एक अंक से आगे रहा। नितिन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर बराबर कर दिया।
15 मिनट के बाद दोनों 15-15 फेल्ड टैकल कर चुकी थीं। 12-15 के स्कोर पर बंगाल के लिए सुपर टैकल ऑन था। मैट पर सिर्फ मनिंदर बचे और उन्होंने सुपर रेड के साथ अपने दो साथियों को रिवाइव करा लिया। फिर वैभव ने शिवम को सुपर टैकल कर बंगाल को 17-16 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम से पहले ही अंतिम रेड पर एक अंक लेकर बंगाल की टीम दो अंक की लीड के साथ ब्रेक पर गई। बंगाल ने हालांकि जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद हालात बदले और देसाई के शानदार खेल की बदौलत हरियाणा ने बंगाल को पहली बार ऑलआउट कर 24-22 की बढ़त ले ली।
देसाई ने एक मल्टी प्वाइंट रेड के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया और अपनी टीम को चार अंक की बढ़त दिला दी। देसाई के बाद शिवम ने भी एक मल्टी प्वाइंट रेड के साथ हरियाणा को 31-27 से आगे कर दिया। बंगाल एक बार फिर ऑलआउट की ओर अग्रसर थी। मनिंदर एक बार फिर अकेले बचे थे और इस बार वह साथियों को रिवाइव नहीं करा सके। बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट कर हरियाणा ने 37-29 की बढ़त ले ली थी। पांच मिनट शेष रहते हरियाणा 10 अंक से आगे था। इसी बीच बंगाल के डिफेंस ने पहली बार देसाई का शिकार किया लेकिन एक शिकार के साथ शिवम ने अपना सुपर-10 पूरा किया। तीन मिनट शेष रहते बंगाल 10 अंक से पीछे था। तमाम प्रयासों के बावजूद बंगाल की टीम हार के अंतर को पांच तक पहुंचा सकी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।