हर्षल पटेल की हैट्रिक, बेंगलुरु ने मुंबई को किया पस्त

हर्षल पटेल की 17वें ओवर में शानदार हैट्रिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तथा ग्लेन मैक्सवेल के हरफनमौला प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन से जीत दर्ज की।
हर्षल पटेल की हैट्रिक, बेंगलुरु ने मुंबई को किया पस्त
हर्षल पटेल की हैट्रिक, बेंगलुरु ने मुंबई को किया पस्तSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
3 min read

दुबई। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की 17वें ओवर में शानदार हैट्रिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (11 रन पर तीन विकेट) तथा ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल के हरफनमौला प्रदर्शन (56 रन और 23 रन पर दो विकेट) से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को 54 रन से जीत दर्ज कर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूती दे दी।

बेंगलुरु ने कप्तान विराट कोहली (51) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (56) के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर मुंबई को 18.1 ओवर में मात्र 111 रन पर ढेर कर 54 रनों से बड़ी जीत हासिल की।

इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा दिया। पडिकल का खाता भी नहीं खुला।

विराट ने फिर श्रीकर भरत के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। भरत ने 24 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। विराट ने इसके बाद मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। विराट अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद एडम मिल्ने की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी अनुकूल रॉय के हाथों लपके गए। विराट ने 42 गेंदों पर 51 रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 56 रन की आक्रामक पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए।

एबी डिविलियर्स छह गेंदों में 11 रन ही बना सके और 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। बुमराह ने डिविलियर्स को पवेलियन भेजा। शाहबाज अहमद अंतिम ओवर में आउट हुए। मैक्सवेल ने पारी के 18वें ओवर में 17 रन ठोके लेकिन अंतिम दो ओवरों में मात्र नौ रन बने। आखिरी ओवर में तो सिर्फ तीन रन ही गए। मुंबई की तरफ से बुमराह 36 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

बेंगलुरु ने 10 मैचों में अपनी छठी जीत हासिल की और वह तालिका में तीसरे स्थान पर मजबूती से बरकरार है जबकि गत चैंपियन मुंबई की टीम 10 मैचों में छठी हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। बेंगलुरु ने इस सत्र में मुंबई को दूसरी बार हराया।

बेंगलुरु की इस जीत के हीरो रहे पर्पल कैपधारी हर्षल पटेल जिन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को, दूसरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड को और तीसरी गेंद पर राहुल चाहर को पगबाधा कर अपनी हैट्रिक पूरी की और आईपीएल की 20वीं हैट्रिक हासिल भी। पटेल ने एडम मिल्ने को 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर मैच में चार विकेट पूरे किये।

मुंबई ने पॉवरप्ले में 57 रन जोड़कर ठोस शुरुआत की लेकिन इसके बाद 44 रन जोड़कर सभी शेष 10 विकेट गंवाकर हार को गले लगा लिया। क्विंटन दी कॉक ने चहल की गेंद को मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया। मैक्सवेल ने डीकॉक का कैच लपका। डी कॉक ने 23 गेंदों पर 24 रन में चार चौके लगाए। इसके बाद ईशान किशन का तेज शॉट रोहित के बाएं हाथ से टकरा गया। रोहित ने मैदान में हाथ का इलाज कराया लेकिन मैक्सवेल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिडऑन बॉउंड्री पर देवदत्त पडिकल के हाथों लपके गए।

रोहित का विकेट 79 के स्कोर पर गिरा। रोहित ने 28 गेंदों पर 43 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रोहित के आउट होने के बाद तो मुंबई की बल्लेबाजी का जैसे पतन हो गया और उसने अपने शेष आठ विकेट 31 रन जोड़कर गंवा दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com