बहन के निधन के बाद आईपीएल बायो-बबल से बाहर हुए हर्षल
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बहन के निधन के कारण आईपीएल बायो-बबल से बाहर हो गए हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वह शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के बाद बायो-बबल से बाहर निकल कर अपने परिवार के पास गए थे, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हर्षल कितने दिनों तक अनुपलब्ध रहेंगे, लेकिन यह जरूर स्पष्ट है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल बायो-बबल में फिर से वापिस आने के लिए उन्हें कम से कम तीन दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा।
पिछले दो सीजन से हर्षल ने घरेलू क्रिकेट सहित आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया है और भारतीय टी-20 टीम में अपनी जगह बनाई है। पिछले आईपीएल सीजन के पर्पल कैप होल्डर गेंदबाज हर्षल ने इस साल भी बेहतरीन शुरुआत की है। उन्होंने चार मैचों में छह विकेट लिए हैं। ओवरऑल 67 आईपीएल मैचों में 84 विकेट उनके नाम हैं। 2021 में उन्होंने 14.34 के शानदार औसत से 32 विकेट लेकर पर्पल कैप का खिताब जीता था। डेथ ओवरों (अंतिम ओवरों) में उनके नाम 19 विकेट थे।
उनके शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर आरसीबी ने इस सीजन उन्हें रिटेन तो नहीं किया, लेकिन फरवरी में हुई मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में उन्हें टीम में शामिल किया। 31 वर्षीय हर्षल ने पिछले सीजन के प्रदर्शन के दम पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह अब तक आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।