हार्दिक पांड्या ने की पुरानी यादें ताजा, तस्वीर में मिले खूब कमेंट
हार्दिक पांड्या ने की पुरानी यादें ताजा, तस्वीर में मिले खूब कमेंटSocial Media

हार्दिक पांड्या ने की पुरानी यादें ताजा, तस्वीर में मिले खूब कमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं, हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर साझा की है...
Published on

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में खेल जगत के कई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपना और खेल प्रेमियों मनोरंजन कर रहे हैं। वह अपने प्रशंसकों और मित्रों के साथ बातचीत कर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं, हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर साझा की जो काफी पुरानी है, इस पर उन्हें कई तरह के कमेंट मिले।

साल 2011 की है तस्वीर

हार्दिक पांड्या द्वारा पुरानी यादें ताजा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने पोस्ट पर कैप्शन में लिखा..

समय कैसे बदलता है, 'स्वैग मेरा देसी है'।

अय्यर ने लिखा, 'करण अर्जुन'

इस तस्वीर पर खेल जगत और उनके प्रशंसक काफी मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने हंसते हुए इमोजी बनाएं, वही हर्दिक पांड्या की इस फोटो पर भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लिखा, करण अर्जुन।

इन सभी के अलावा शिखर धवन ने भी इस तस्वीर पर जबरदस्त लिखा है।

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या की तस्वीर साल 2011 की है। 9 साल पुरानी है तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि दोनों ही ऑलराउंडर ने आईपीएल में खेलते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई थी। दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हार्दिक पांड्या की चोट के बाद वह वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस वैश्विक महामारी ने दक्षिण अफ्रीकी सीरीज को रद्द करा दिया। इसके बाद आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। अब स्थितियां सामान्य होने के बाद ही खेल जगत सामान्य पटरी पर लौट पाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com