राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट जगत में आज का दिन बहुत खास है आज के दिन 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पांच सितारों का जन्मदिन मनाया जा रहा है। यह 5 बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए शानदार साबित हुए। इन सभी पांचों खिलाड़ियों ने टीम के लिए बड़े-बड़े योगदान दिए हैं। इन पांचों खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी तो मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी हैं। बाकी दो खिलाड़ी टीम से बाहर हैं और एक सन्यास ले चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उन 5 खिलाड़ियों की, जिनका आज जन्मदिन है, जिनका नाम है रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह। इन सभी पांच खिलाड़ियों का आज जन्मदिन है और क्रिकेट जगत के लिए यह एक खास मौका है, जब टीम इंडिया के पांच सितारों का जन्मदिन एकसाथ सेलिब्रेट किया जा रहा है।
एक रोचक बात यह भी है कि, आज वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच खेले जाने वाले T20 मुकाबले में रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी मौजूद हैं।
तीन खिलाड़ी जो अभी टीम इंडिया में मौजूद नहीं
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह अभी चोटिल हैं इसलिए टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन जब भी वापसी करेंगे शानदार वापसी होगी। करुण नायर की बात करें तो वह भी खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर हैं और वह जल्दी वापसी करने वाले होंगे। तीसरे हैं आरपी सिंह वे अपना क्रिकेट करियर समाप्त कर चुके हैं और भारत के लिए बड़े योगदान दे चुके हैं।
Happy Birthday रविंद्र जडेजा
आज रविंद्र जडेजा 31 वर्ष के हो गए हैं, उन्होंने 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्म लिया था। अपने इंटरनेशनल कैरियर में उन्होंने कुल 156 वनडे मैच खेले हैं और 30 की औसत से 2128 रन बनाए हैं, साथ ही उन्होंने 178 विकेट भी चटकाए हैं, जिनमें 11 अर्धशतक शामिल है। रविंद्र जडेजा के टेस्ट कैरियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट कैरियर में कुल 48 मैच खेलकर 211 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर जडेजा भारतीय टीम के लिए शानदार साबित हुए हैं।
Happy Birthday "बूम बूम" जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेजतर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने काफी कम समय में भारतीय टीम में एक ऐसा नाम कमा लिया है कि लोग उन्हें "बूम बूम" बुमराह के नाम से जानते हैं, आज 26 साल के हो रहे हैं, उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 में अहमदाबाद में हुआ। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की है, बुमराह ने अब तक 58 वनडे मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारत से टेस्ट मैचों में कुल 62 विकेट लिए हैं, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। उन्होंने अपने 12 टेस्ट मैचों में ही 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
Happy Birthday श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के युवा सितारे श्रेयस अय्यर आज 25 साल के हो रहे हैं, उनके ताबड़तोड़ तेज बल्लेबाजी से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। फिलहाल वे भारतीय टीम के उभरते सितारे हैं और भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर और ज्यादा प्रख्यात होना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने 54 प्रथम श्रेणी मैचों में 52 की औसत से 4582 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन का रहा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 9 वनडे और 11 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
Happy Birthday करुण नायर
भारतीय टीम के लिए करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट मैच में एक शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद वह भारतीय टीम का उभरता सितारा बन गए थे, उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी एक पारी के बाद कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया, इसलिए वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं और मौके की तलाश में हैं। करुण नायर का खेल जबरदस्त है और उनकी टीम में वापसी करने की पूरी कोशिश जारी है। करुण नायर फिलहाल 28 साल के हो गए हैं।
Happy Birthday आरपी सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आरपी सिंह की बात करें तो वे 34 साल के हो चुके हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश में जन्म लिया था। अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत में उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड बनाया था। आरपी सिंह ने 2007 में हुए T20 वर्ल्ड कप मैं भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में शानदार गेंदबाजी का योगदान दिया था।
अरपी सिंह अपने टेस्ट कैरियर में कुल 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 40 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 59 रन रहा है। उन्होंने अपने वनडे कैरियर में 58 वनडे खेल कर 69 विकेट लिए हैं।
आज इन सभी पांचों खिलाड़ियों के जन्मदिन पर पूरे क्रिकेट जगत और सभी ओर से बधाइयां मिल रही हैं।
आपको बता दें आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 का घमासान भी शुरू होने वाला है। यह मैच शाम को 7:00 बजे से शुरू होने वाला है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।