हैंडबाल : राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये पसीना बहा रही हैं यूपी की लड़कियां

कोरोना कालखंड में 17 मार्च से उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के तैयारी के लिए रेलवे और उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम यहां जमकर पसीना बहा रही हैं।
हैंडबाल : राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये पसीना बहा रही है यूपी की लड़कियां
हैंडबाल : राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये पसीना बहा रही है यूपी की लड़कियांSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोना कालखंड में 17 मार्च से उत्तर प्रदेश के बरेली में शुरू होने वाली 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के तैयारी के लिए रेलवे और उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम यहां जमकर पसीना बहा रही हैं। दोनों टीमों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया है। महिला खिलाड़ी कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल तीन महीने बाद चैंपियनशिप खेलने उतरेंगी।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि खिलाड़ी काफी कड़ा अभ्यास कर रही हैं और उनसे आगामी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। कोरोना महामारी के चलते कई चीजें रुकी पड़ी थीं लेकिन वैक्सीनेशन के बाद हालात धीमें-धीमें सुधर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।

दोनों ही टीमों में कई अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप बरेली में 17 से 21 मार्च तक होगी। इससे पहले 48वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप दिसंबर 2019 में हुई थी जिसमें रेलवे की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि उत्तर प्रदेश की टीम पांचवें स्थान पर रही थीं।

उत्तर प्रदेश टीम के संभावित:- शिवा सिंह, सोनिया, सोनाली यादव, सुगंध यादव, आकांक्षा सिंह वर्मा, निशा रानी, शालिनी, आशा, तेजस्विनी सिंह, सुप्रिया, रागिनी (एसएसबी), अंकिता रतन, आरती (गोरखपुर), मोनी चौधरी (फैजाबाद), सरोज गंगवार, मनीषा (बरेली), सताक्षी पाल, राधना भास्कर, हिना खातून (बस्ती), रितु, रिेखा यादव (लखनऊ), सपना कश्यप (कानपुर), स्टैंड बाई: सरिता (यूपी पुलिस), निशा, दामिनी सागर (एसएसबी), वैशाली चंद्रा (बरेली),

कोच: आसिफ खान, प्रभाकर पाण्डेय।

रेेलवे टीम के संभावित:- सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, मंजुला पाठक, भाविका, संथिया, दीपा, राम्या कृष्णा, प्रिया, कुसुम, नीना शील, सोनम सिंह, मोना, ज्योति शुक्ला, इंदु गुप्ता, ज्योति, ममता, सुमन, अशिका, सुधेश, एकता चौहान, मोनिका, मोनिका खनाल, पवित्रा, पूजा पाल, दीपा देवी, मेनका, सिमरन।

कोच: सचिन चौधरी, अरविन्द यादव, संध्या, राजकुमार यादव, अमन, सुरिंदर।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com