Duleep Trophy : हनुमा विहारी के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र संभला
Duleep Trophy : हनुमा विहारी के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र संभलाSocial Media

Duleep Trophy : हनुमा विहारी के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र संभला

दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के फाइनल के पहले दिन बुधवार को सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र मध्य।

  • हनुमा विहारी के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र संभला।

  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मयंक अग्रवाल के 7000 रन पूरे।

बेंगलुरु। कप्तान हनुमा विहारी (63) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के फाइनल के पहले दिन बुधवार को सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए। पश्चिम क्षेत्र ने टॉस जीतकर दक्षिण को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अत्यधिक मददगार नहीं थी, लेकिन चिंतन गज ने मौसमी हवाओं का फायदा उठाते हुए सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (सात) को हार्विक के हाथों कैचआउट करवा दिया। मयंक अग्रवाल ने धैर्य के साथ 47 गेंदें खेलीं लेकिन अनुशासन खोने के कारण 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती दो झटके लगने के बाद तिलक वर्मा (40 रन) ने हनुमा विहारी के साथ 79 रन की साझेदारी की, लेकिन वह भी अर्धशतक पूरा करने से पहले ही पवेलियन लौट गए। इस वर्षाबाधित दिन में विहारी के अलावा दक्षिण क्षेत्र का कोई बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू सका। विहारी ने 130 गेंद पर 63 रन बनाए। सुंदर नौ रन बनाकर जबकि विजयकुमार विशाक पांच रन बनाकर नाबाद रहे। चिंतन गज, अरजान नागवासवाला और शम्स मुलानी को दो-दो विकेट मिले।

मयंक अग्रवाल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7000 रन पूरे :

दक्षिण क्षेत्र के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए। मयंक ने 159 पारियों में ये कारनाम करके दिखाया। मैच में उतरने से पहले उनके नाम 158 पारियों में 6976 रन थे। फाइनल के पहले दिन के शुरुआत में ही उन्होंने 7000 रन के आंकड़े को पार किया। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 36 पारियों में 41.33 के औसत से 1488 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि वह पिछले साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com