Wimbledon : हद्दाद मैया ने रिबाकिना को दिया वॉकओवर, सबालेंका जीतीं
लंदन। ब्राज़ील की ब्रीट्रिज़ हद्दाद मैया से वॉकओवर मिलने के बाद गत चैंपियन एलिना रिबाकिना ने सोमवार को विंबलडन 2023 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। एक अन्य मुकाबले में, बेलारूस की एरिना सबालेंका ने रूस की एकतेरीना एलेक्जेंड्रा को 6-4, 6-0 से रौंदकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कज़ाकिस्तान की एलिना रिबाकिना को क्वार्टरफाइनल में आगे बढ़ने के लिये केवल पांच गेम खेलने पड़े। ब्रीट्रिज़ हद्दाद मैया ने 4-1 से पिछड़ने के बाद पीठ की चोट के कारण अपनी प्रतिद्वंदी को वॉकओवर दे दिया।
एलिना रिबाकिना ने संवाददाताओं से कहा, "निश्चित रूप से मैं इस तरह नहीं जीतना चाहती थी, लेकिन क्वार्टरफाइनल में फिर से आकर खुश हूं। उम्मीद है मैया जल्द ही फिट हो जायेंगी।" एलिना रिबाकिना की तुलना में एरिना सबालेंका का मैच अधिक देर तक चला, लेकिन एकतेरीना एलेक्जेंड्रा उनके लिये कोई कठिनाइयां नहीं खड़ी कर सकीं। रूसी खिलाड़ी ने एरिना सबालेंका को मुकाबले के शुरुआती चरण में टक्कर दी भी, लेकिन एरिना सबालेंका ने आखिरी आठ गेम एकतरफा रूप से जीतकर आलीशान तरीके से शीर्ष-आठ में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये एरिना सबालेंका को 25वीं सीड मैडिसन कीज़ का सामना करना होगा, जो 16 वर्षीय युवा सनसनी मीरा आंद्रीवा को 3-6, 7-6(4), 6-2 से हराकर आ रही हैं। लगातार दूसरा विंबलडन खिताब जीतने की होड़ में एलिना रिबाकिना क्वार्टरफाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जब्योर से भिड़ेंगी, जिन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गये प्री-क्वार्टरफाइनल में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से मात दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।