IPL : गुजरात टाइटंस ने ड्रीम 11 को प्रमुख प्रायोजक किया घोषित

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम गुजरात टाइटंस ने 200 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया के सबसे बड़े फेंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 को शुक्रवार को अपना नया प्रमुख प्रायोजक नामित किया।
IPL : गुजरात टाइटंस ने ड्रीम 11 को प्रमुख प्रायोजक किया घोषित
IPL : गुजरात टाइटंस ने ड्रीम 11 को प्रमुख प्रायोजक किया घोषितSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024।

  • गुजरात टाइटंस और फेंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 के बीच साझेदारी।

  • गुजरात टाइटंस ने ड्रीम 11 को प्रमुख प्रायोजक बनाया।

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम गुजरात टाइटंस ने 200 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया के सबसे बड़े फेंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 को शुक्रवार को अपना नया प्रमुख प्रायोजक नामित किया। इस साझेदारी के बाद आगामी सीजन के दौरान ड्रीम 11 के लोगो को गुजरात टाइटन्स की जर्सी के सामने प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

आईपीएल के आज यहां जारी बयान के अनुसार इस साझेदारी से आईपीएल के अनूठे उत्साह और प्रशंसकों के जुड़ाव का लाभ होगा तथा दोनों ब्रांडों को अपनी पहुंच और प्रभाव बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस एसोसिएशन के साथ ड्रीम 11 के 200 मिलियन क्रिकेट प्रशंसकों को मैदान पर खेल के जुनून से जुड़ने का अवसर मिलेगा। दूसरी ओर ड्रीम 11 के शानदार फंतासी खेल अनुभव के जरिये गुजरात टाइटन्स के प्रशंसकों को खेल के एक नए रोमांच से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर गुजरात टाइटन्स के सीओओ कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा, “हम गुजरात टाइटन्स परिवार में ड्रीम 11 का स्वागत करते हैं। टाइटन्स और ड्रीम 11 दोनों के लिए उनके प्रशंसक सबसे पहले हैं और यही वो फिलॉस्फी है, जिससे दोनों बंधे हैं। टैक्नोलॉजी द्वारा समर्थित अद्वितीय और दिलचस्प क्रिकेटिंग इवेंट हमारे प्रशंसकों की बढ़ती संख्या के लिए नया उत्साह पैदा करेंगे। ड्रीम11 खेल के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट अनुभव को समृद्ध करने की हमारी प्रतिबद्धता को साझा करता है और साथ में हम आईपीएल में नए मानक स्थापित करने के लिए तत्पर हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम लाखों प्रशंसकों को प्रेरित करना जारी रखेंगे।”

ड्रीम स्पोर्ट्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विक्रांत मुदलियार ने कहा, “ड्रीम11 गुजरात टाइटन्स के लिए मुख्य प्रायोजक बनने के साथ ही अपनी मौजूदा साझेदारी को बढ़ाने के लिए उत्साहित है। यह दीर्घकालिक सहयोग क्रिकेट, गुजरात टाइटंस और ड्रीम11 के प्रशंसकों के साथ हमारे आपसी संबंधों का भी प्रतीक है। 200 मिलियन उपयोगकर्ताओं के आधार के साथ यह साझेदारी हमारे यूजर्स के लिए फंतासी खेल के अनुभव को बढ़ाएगी, जिससे उन्हें उस खेल के साथ और अधिक गहराई से जुड़ने का मौका मिलेगा, जिसे वे दिल से चाहते हैं।”

गुजरात टाइटंस और ड्रीम11 के बीच यह सहयोग प्रशंसकों के साथ जुड़ने के रोमांचक अवसर उपलब्ध कराएगा और साथ ही आईपीएल ईको सिस्टम में टीम की स्थिति को और मजबूत करने के साथ खेल साझेदारी के लिए एक नया मानक भी स्थापित करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com