IPL 2023 : मुंबई को रौंदकर दूसरे स्थान पर पहुंचा गुजरात
IPL 2023 : मुंबई को रौंदकर दूसरे स्थान पर पहुंचा गुजरातSocial Media

IPL 2023 : मुंबई को रौंदकर दूसरे स्थान पर पहुंचा गुजरात

गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को 55 रन से रौंद दिया।
Published on

अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (34 गेंद, 56 रन) की अगुवाई में बल्लेबाजों के आतिशी प्रदर्शन के बाद नूर अहमद (37/3) और राशिद खान (27/2) की किफायती गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को 55 रन से रौंद दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाये, जो आईपीएल में उसका का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई 152 रन तक ही पहुंच सकी।

गुजरात को उसके सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिये गिल ने 34 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाये। गुजरात भले ही मध्य ओवरों में धीमी पड़ गयी, लेकिन डेविड मिलर (22 गेंद, 46 रन), अभिनव मनोहर (21 गेंद, 42 रन) और राहुल तेवतिया (पांच गेंद, 20 रन) ने मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 59 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिये। सूर्यकुमार यादव (12 गेंद, 23 रन) और नेहाल वढेरा (21 गेंद, 40 रन) ने अंत में संघर्ष के कुछ निशान दिखाये, लेकिन वे हार के अंतर को कम ही कर सके।

गुजरात इस जीत के बाद 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गयी है, जबकि मुंबई छह अंकों के साथ सातवें पायदान पर बरकरार है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से जल्दी छुटकारा पा लिया, लेकिन गिल पावरप्ले से ही गेंदबाजों पर बरस पड़े। उन्होंने छठे ओवर में कैमरन ग्रीन को दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि गुजरात ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े।

पावरप्ले के फौरन बाद पीयूष चावला ने हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। गुजरात के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ आक्रामकता बरकरार नहीं रख सके जिससे उनकी रनगति धीमी पड़ गयी। विजय शंकर ने 10वें ओवर में कुमार कार्तिकेय को एक चौका और एक छक्का लगाया, हालांकि वह अपनी 16 गेंद की पारी में 19 रन ही बना सके। शुरुआती 16 गेंद में 31 रन बनाने वाले गिल ने 33 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और 34वीं गेंद पर लॉन्ग ऑन को कैच देकर पवेलियन लौट गये। मुंबई के स्पिनर मध्य ओवरों में रन रोकने में कामयाब रहे, लेकिन गुजरात के मध्यक्रम ने आखिरी ओवरों में जमकर रन बटोरे।

मिलर ने 14वें ओवर में कार्तिकेय को छक्का जड़कर आतिशबाजी की शुरुआत की, जबकि मनोहर ने अगले ओवर में पीयूष को दो चौके और एक छक्का लगाकर 17 रन जोड़ लिये। मनोहर-मिलर के बीच पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी हुई जिसमें मनोहर ने 21 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 42 रन का योगदान दिया। मनोहर का विकेट गिरने के बाद मिलर और राहुल तेवतिया ने अंतिम 11 गेंदों पर 35 रन जोड़ डाले। मिलर 22 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि तेवतिया मात्र पांच गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात ने मुंबई की खराब गेंदबाजी का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए अंतिम पांच ओवर में 94 रन बनाकर 207/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

राइली मेरेडिथ चार ओवर में एक विकेट के बदले 49 रन देकर मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। पीयूष ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com