जर्मनी की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित किया

जर्मनी बनाम यूएसए के बीच हुए फाइनल मैच के दौरान मुख्यमंत्री श्री सोरेन दोनों टीमों की खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए।
जर्मनी की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित किया
जर्मनी की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित कियाSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।

  • एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024।

  • जर्मनी की महिला हॉकी टीम ने यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित किया।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, यहां उन्होंने ओलंपिक क्वालीफायर के जर्मनी बनाम यूएसए के बीच हुए फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाया। मैच के दौरान मुख्यमंत्री श्री सोरेन दोनों टीमों की खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के फाइनल मैच में जर्मनी की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए की टीम को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही।

मौके पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों की खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने झारखंड रांची की मेजबानी में हुए एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों एवं हॉकी इंडिया के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महासचिव हॉकी इंडिया भोलानाथ सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com