डीडीसीए अधिकारियों की सहमति से गौतम गंभीर बन सकते हैं अध्यक्ष

DDCA द्वारा 13 जनवरी को नया अध्यक्ष चुने जाने की तारीख घोषित हो चुकी है, गौतम गंभीर डीडीसीए के अध्यक्ष बन सकते हैं।
DDCA अधिकारियों की सहमति से गौतम गंभीर बन सकते हैं अध्यक्ष
DDCA अधिकारियों की सहमति से गौतम गंभीर बन सकते हैं अध्यक्षSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) द्वारा 13 जनवरी को नया अध्यक्ष चुने जाने की तारीख घोषित हो चुकी है, अगर सब कुछ सही रहा और डीडीसीए अधिकारियों की सहमति बनी, तो गौतम गंभीर डीडीसीए के अध्यक्ष बन सकते हैं। रजत शर्मा के इस्तीफे के बाद से यह पद काफी समय से खाली चल रहा है, जिसे अब गौतम गंभीर भर सकते हैं।

डीडीसीए में विवादों का मसला बड़े दिनों से चला आ रहा है, जिसको देखते हुए वहां के अधिकारी चाहते हैं कि, गौतम गंभीर अध्यक्ष बनकर यहां की कमान संभाले और डीडीसीए को सही दिशा दें। आईएनएक्स मीडिया द्वारा को डीडीसीए के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि "भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर जिन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान संभालते हुए दो बार खिताब जिताया है, उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव देखते हुए डीडीसीए को सही रास्ते पर लाने के लिए उनका अध्यक्ष बनना ही सही है"।

उन्होंने आगे बताया कि "जिस तरह सौरव गांगुली ने बीसीसीआई की कमान संभाली है, उसी तरह गंभीर भी डीडीसीए के लिए सही विकल्प हैं। उन्होंने इस संबंध में अपनी रुचि भी दिखाई है, नव वर्ष में उनसे मुलाकात कर फैसला लिया जा सकता है"।

भाजपा के कुछ अधिकारियों ने हालिया दौरे में उनसे स्थिति को समझने के लिए बातचीत की थी।

आपको बता दें कि डीडीसीए (DDCA) की रविवार को वार्षिक आम बैठक (AGM) में अधिकारियों ने जमकर हाथापाई की थी, जिसके बाद गौतम गंभीर ने इसका विरोध करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी।

डीडीसीए बैठक के दौरान हुई हाथापाई, गंभीर ने की गांगुली से शिकायत

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com