राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली करेंगे मुलाकात
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली करेंगे मुलाकातSocial Media

गांगुली और द्रविड़ करेंगे मुलाकात, घरेलू क्रिकेटरों के लिए नई पहल

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली बुधवार को भारतीय क्रिकेट को मजबूती देने और सही खाका बनाने की चर्चा को लेकर बेंगलुरू में मुलाकात करेंगे।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जल्दी ही भारतीय क्रिकेट को मजबूती देने और सही खाका बनाने की चर्चा को लेकर बेंगलुरू में मुलाकात करेंगे।जहां सौरव गांगुली अभी नवनियुक्त बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष हैं वहीं राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख हैं। दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए मुलाकात करने वाले हैं।

जुलाई में एनसीए प्रमुख का पदभार संभालने वाले राहुल द्रविड़ संस्था के लिए पहले ही कुछ तैयारियां कर चुके हैं। जिसको देखते हुए राहुल द्रविड़ सौरव गांगुली से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे और भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए नई योजनाओं पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस बारे में सौरव गांगुली ने बताया कि एनसीए को पुनर्जीवित करना मेरी योजना है और मैं 30 अक्टूबर को बेंगलुरू में उपस्थित रहूंगा।

बेंगलुरू में होने वाली इस बैठक में सभी नवनियुक्त बीसीसीआई अधिकारी और एनसीए के प्रमुख भी शामिल होंगे।

राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने अंडर-19 टीम और इंडिया ए टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई है, सौरव गांगुली CAB के अध्यक्ष भी रह चुके हैं इससे पहले दोनों बीसीसीआई की तकनीकी समिति की बैठकों का भी हिस्सा रहे हैं जिसको देखते हुए यह साफ हो जाता है के दोनों घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देते हुए भारतीय क्रिकेट को सही दिशा देंगे।

एनसीए जो कुछ वर्ष पूर्व भारतीय क्रिकेट की नींव माना जाता था उसे एक रिहैब सेंटर की तरह बना दिया गया था इस बात को सौरव गांगुली ने भी अध्यक्ष बनने के बाद माना था।

एनसीए की बेहतरी के लिए जो ठोस कदम उठाए जाएंगे उसमें गांगुली को हर नए प्रोजेक्ट पर अपडेट किया जाएगा साथ ही नए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

गांगुली ने की घरेलू खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्थाएं देने की पहल

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जल्दी ही घरेलू क्रिकेटरों की बेहतरी के लिए उन्हें बेहतर व्यवस्था देने की ठान ली है गांगुली ने संकेत दिया है कि भारत में घरेलू क्रिकेटरों को करार व्यवस्था दी जाएगी और वित्तीय सुरक्षा भी मिलेगी। गांगुली ने पीटीआई को दिए अपने साक्षात्कार में बताया कि घरेलू खिलाड़ियों को वित्तीय स्थिति में दिक्कत आती है और हमारी प्राथमिकता उनकी वित्तीय स्थिति को सही करना है और मैं मैच फीस में बढ़ोत्तरी की इच्छा रखता हूँ।

सौरव गांगुली ने आगे बताया कि कुछ दिनों में स्थिति का आंकलन करके सभी मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे।

मौजूदा स्थिति की बात करें तो घरेलू क्रिकेटरों को आज की स्थिति में 20 से 25 लाख के बीच सालाना आमदनी होती है साथ ही हर घरेलू क्रिकेटर को प्रथम श्रेणी मैच के लिए 35000 प्रतिदिन दिया जाता है और बीसीसीआई के प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले मूल्य में से भी 13% घरेलू क्रिकेटरों को दिया जाता है।

देखा जाए तो सौरव गांगुली की घरेलू क्रिकेटरों की बेहतरी के लिए की गई पहल बहुत बढ़िया है, खिलाड़ियों को अगर सही व्यवस्था लागू की जाए तो खिलाड़ी चिंता मुक्त होकर पूरी तरह अपने खेल पर ध्यान दे पाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com