इंडिया के क्रिकेट प्लेयर्स और उनकी एजुकेशन
इंडिया के क्रिकेट प्लेयर्स और उनकी एजुकेशनSyed Dabeer Hussain - RE

डॉक्टर से लेकर आईएएस तक, अव्वल दर्जे के डिग्री होल्डर हैं ये क्रिकेट प्लेयर्स

भारतीय टीम के कुछ क्रिकेटर्स ने इस कहावत को ही गलत साबित कर दिया और उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेल-कूद में भी देश का नाम रोशन किया है। आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस।आप हमेशा से ही यह बात तो सुनते ही आए हैं कि खेलने कूदने से जीवन खराब हो जाता है, लेकिन अगर आप पढ़ाई करते हैं तो एक दिन नवाब बन जाते हैं। भारतीय टीम के कुछ क्रिकेटर्स ने इस कहावत को ही गलत साबित कर दिया और उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेल-कूद में भी देश का नाम रोशन किया है। आज आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अव्वल दर्जे की पढ़ाई भी की है और खेल की दुनिया में नाम भी कमाया है। चलिए बताते हैं इनके बारे में।

राहुल द्रविड़ :

भारतीय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है, जबकि एमबीए की पढ़ाई के दौरान ही उनका चयन भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में हो गया था।

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़Social Media

वीवीएस लक्ष्मण :

भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को साल 2015 में नई दिल्ली से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली है।

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मणSocial Media

अनिल कुंबले :

भारतीय टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अनिल कुंबले ने राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।

अनिल कुंबले
अनिल कुंबलेSocial Media

आविष्कार साल्वी :

भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आविष्कार साल्वी एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी की है। यह इंडिया के सबसे अधिक पड़े लिखे क्रिकेटर है।

आविष्कार साल्वी
आविष्कार साल्वीSocial Media

जवागल श्रीनाथ :

दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज जवागल ने श्री जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंस्ट्रुमेंटल टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है।

जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथSocial Media

रविचंद्रन अश्विन :

इंडियन बॉलर रविचंद्रन अश्विन के पास Information Technology में बी.टेक. की डिग्री है।

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विनSocial Media

मुरली विजय :

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर मुरली विजय ने SRM यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

मुरली विजय
मुरली विजयSocial Media

अमय खुरासिया :

बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज अमय खुरासिया ने आईएएस परीक्षा पास की है।

Amay Khurasiya
Amay KhurasiyaSocial Media

के. श्रीकांत :

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे श्रीकांत के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है।

के. श्रीकांत
के. श्रीकांतSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com