विश्व कप में हिस्सा लेने ओडिशा पहुंची फ्रांस की टीम
भुवनेश्वर। फ्रांस की टीम ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने भुवनेश्वर पहुंच गयी है। इस टीम ने पुरुष वर्ल्ड कप 2018 में सभी को अपने प्रदर्शन से आश्चर्यचकित कर दिया था और अब एफआईएच ओडिशा पुरुष विश्व कप के लिये भी यह टीम अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरी है। टीम के मुख्य कोच फ्रेडरिक सोयेज ने कहा, “हम फिलहाल खिताब की तलाश में नही है। हमारी टीम का ध्यान प्रतियोगिता पर पहले केंद्रित है। आगे देखते हैं कि हम कहां तक पहुंचते हैं। हम इस प्रतियोगिता में इस बार पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने का मकसद लेकर आये हैं और मुझे लगता है कि हमारी टीम के खिलाड़ियों में शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने का दम है। कुछ खिलाड़ियों पर फोकस करने की जगह हम एक टीम बनकर खेलेंगे।”
इस बीच, फ्रांस के कप्तान विक्टर चैरलेट ने प्रतियोगिता में शामिल कुछ टॉप टीमों के खिलाफ उनकी टीम की मजबूती को रेखांकित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की नीयत से खेलने का इरादा साफ किया है। उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से इस प्रतियोगिता को जीतना हमारा लक्ष्य है और हम आक्रामक हॉकी खेलने उतरेंगे। हमारी टीम के खिलाड़ियों का खेल दमदार है और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही किसी भी बड़ी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। अपनी तेज और आक्रामक हॉकी के बल पर हमारे खिलाड़ी यह करने में सक्षम हैं। एक टीम के रूप में हम ट्रॉफी जीतकर इतिहास बनाना चाहते हैं।” इस प्रतियोगिता में फ्रांस की टीम को ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल “ए” में रखा गया है। इस पूल में फ्रांस को अपना पहला मैच ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 13 जनवरी को भुवनेश्वर में खेलना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।