French Open : पहले राउंड में ही बाहर हुईं ओसाका
पेरिस। चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा से सोमवार के मुकाबले में हारने के बाद फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में ही बाहर हो गईं। अनिसिमोवा ने ओसाका को 90 मिनट चले मैच में 7-5, 6-4 से हराया। जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में अनिसिमोवा ने ओसाका को तीसरे दौर में 4-6, 6-3, 7-6 से शिकस्त थमाई थी।
मैच के शुरुआती हिस्से में अनिसिमोवा ने 3-1 की बढ़त हासिल की, लेकिन ओसाका ने दो गेम बाद वापसी करते हुए बराबरी कर ली। कांटे की टक्कर में अंतत: अनिसिमोवा ने 6-5 की बढ़त हासिल की और 46 मिनट में सेट को 7-5 से जीता। दूसरे सेट के सातवें गेम में अनिसिमोवा जीत की कगार पर आ खड़ी हुईं और मैच के 10वें गेम में मैच के लिए सर्विस करते समय दो मैच पॉइंट जल्दी गंवाने के बावजूद उन्होंने बैकहैंड शॉट की बदौलत दूसरे राउंड में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।अगले राउंड में अमांडा अनिसिमोवा का मुकाबला क्रोएशिया की डोना वेकिच से होगा।
सत्र 2022 में दूसरी बार ओसाका को अनिसिमोवा ने मात दी 20 साल की अनिसिमोवा 2019 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इस साल उन्होंने ओसाका को दूसरी बार ग्रैंड स्लैम में हराया है। इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में उन्होंने जापान की स्टार खिलाड़ी को शिकस्त दी थी।अनिसिमोवा अब तक किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल ही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।