फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदा
फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदाSocial Media

फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदा

नॉर्वे के कैस्पर रूड और डेनमार्क के होल्गर रूने ने शनिवार को फ्रेंच ओपन में अपने-अपने तीसरे चरण के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
Published on

पैरिस। नॉर्वे के कैस्पर रूड और डेनमार्क के होल्गर रूने ने शनिवार को फ्रेंच ओपन में अपने-अपने तीसरे चरण के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। चौथी सीड रूड ने चीन के झांग झिझेन के विरुद्ध पहला सेट हारने के बाद 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 की मज़बूत जीत दर्ज की। छठी सीड रूने ने अर्जेंटीना के गेनारो एलबर्तो ओलिविएरी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-3 से मात दी। रूड ने दो घंटे 38 मिनट चले मैच में छोटी गेंदों पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कोर्ट सुजैन-लेंगलेन की जीवंत परिस्थितियों में स्पिन के मिश्रण का उपयोग किया और भारी फोरहैंड का प्रभावी इस्तेमाल करते हुए सीजन की अपनी 14वीं क्ले-कोर्ट जीत हासिल की।

रूड ने मैच के बाद कहा, "यह कठिन था। शुरुआत में मैच थोड़ा निराशाजनक था। मैंने उम्मीद के गेंद को नहीं मार पा रहा था। मुझे उसके खेल में कोई कमी नजर नहीं आयी, लेकिन सौभाग्य से दूसरे सेट में 5-4 पर उसने कुछ खराब शॉट खेले और मुझे ब्रेक मिला। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला और मैं तीसरे एवं चौथे सेट में बेहतर से बेहतर खेलने लगा। फ्रांसीसी दर्शक मेरी बहुत मदद कर रहे थे।" अगले चरण में रूड का सामना चीली के निकोलस जैरी से होगा, जो तीसरे चरण में अमेरिका के मार्कस गिरोन को हराकर आ रहे हैं। दूसरी ओर, पिछले चरण में फ्रांस के गेल मॉन्फिल्स से वॉकओवर मिलने के बाद 20 वर्षीय रूने ओलिविएरी के विरुद्ध बिल्कुल तरोताजा नज़र आये। उन्होंने भरपूर आक्रामकता का प्रदर्शन करते हुए 35 विनर शॉट खेले और दो घंटे में जीत अपने नाम की।

रूने ने जीत के बाद कहा, "मैंने मंगलवार को अपना पहला राउंड खेला और दुर्भाग्य से मैं गेल के खिलाफ दूसरा राउंड नहीं खेल सका। मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं, वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। मैं आज अपने स्तर से बहुत खुश था। ओलिविएरी ने एक अच्छा टूर्नामेंट खेला इसलिए मुझे तेज होना पड़ा।" अगले चरण में रूने का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ या अर्जेंटीना के फ्रांसिस सेरुंडोलो से होगा। इसी बीच, गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने महिला एकल के तीसरे चरण के मुकाबले में चीन की वांग शिन्यू को 6-0, 6-0 से मात दी।

लगातार दूसरी बार रोला गैरों का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार पोलैंड की स्वियातेक ने चीन की नंबर पांच खिलाड़ी के विरुद्ध एक भी पॉइंट नहीं गिराया और फ्रेंच ओपन में लगातार 19वीं जीत दर्ज की। अगले चरण में स्वियातेक का सामना बियांका एंड्रीस्कू या लेसिया सुरेंको में से किसी एक से होगा। अमेरिका की कोको गौफ़ ने भी मिरा आंद्रीवा को 6-7(7-5), 6-1, 6-1 से हराकर शीर्ष-16 में जगह बना ली। गौफ़ प्री-क्वार्टरफाइनल में ऐना कैरोलिना श्मीडलोवा या कायला डे से भिड़ेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com