राज एक्सप्रेस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इटली के मातियो बेरेटिनी की चुनौती पर बुधवार रात 6-3, 6-2, 6-7, 7-5 से काबू पाते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड सलेम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला 13 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल से होगा।
जोकोविच ने बेरेटिनी के खिलाफ सभी तीन ब्रेक अंक बचाये जिनका उन्होंने कोर्ट फिलिप चेत्रिएर पर सामना किया। पेरिस में रात्रि कर्फ्यू 11 बजे तक बढ़ाए जाने के बाद कोर्ट दर्शकों की चहल पहल से गुलजार था। चौथे सेट के मध्य में दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया लेकिन जोकोविच ने अपनी एकाग्रता नहीं खोयी और टॉप सीड खिलाड़ी ने तीन घंटे 28 मिनट में मैच जीतने का जश्न जोरदार हुंकार के साथ मनाया।
जोकोविच ने अपने पिछले राउंड में एक अन्य इटली के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी को पांच सेटों में हराया था। बेरेटिनी को रोजर फेडरर से वाकओवर मिलने के कारण एक दिन का अतिरिक्त विश्राम मिला था। बेरेटिनी ने अपने जोरदार ग्राउंड स्ट्रोक्स की बदौलत जोकोविच के पहले चार सर्विस गेमों में ब्रेक के तीन मौके बनाये लेकिन जोकोविच ने सभी तीनों मौके बचा लिए। पहले दो सेट जीतने के बाद जोकोविच ने तीसरा सेट टाई ब्रेक में गंवाया। बेरेटिनी ने इस सेट का टाई ब्रेक 7-5 से जीता। बेरेटिनी ने इस सेट में जोकोविच के 14 विनर्स के मुकाबले 23 विनर्स लगाए जो इस सेट में उनकी जीत का कारण बना।
चौथे सेट में 3-2 के स्कोर तक दोनों खिलाड़ी अपनी सर्विस कायम रखे हुए थे लेकिन घड़ी में रात के 11 बजते ही दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकलने का काम शुरू किया गया जिसके कारण 25 मिनट तक खेल रुका रहा। दोनों खिलाड़ी फिर खाली स्टेडियम में लौटे।
जोकोविच और नडाल के बीच 58वां मुकाबला होगा :
दोनों के बीच लम्बी प्रतिद्वंद्विता का यह 58वां मुकाबला होगा। जोकोविच और नडाल के बीच सेमीफाइनल मुकाबला पिछले वर्ष के फाइनल और 2014 तथा 2012 के चैंपियनशिप मैच की तरह होगा। जोकोविच ने 2016 में यह ट्रॉफी जीती थी। वह टेनिस के ओपन युग में सभी ग्रैंड स्लेम दो बार जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनाने की तलाश में हैं जबकि नडाल रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में हैं। जोकोविच ने नडाल के खिलाफ करियर मुकाबलों में 29-28 की बढ़त बना रखी है जबकि नडाल का क्ले कोर्ट मैचों में 19-7 की बढ़त हासिल है। जोकोविच की बेरेटिनी के खिलाफ जीत से अपने 40वें ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस बार टूर्नामेंट से हट गए फेडरर 46 बार ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।