IND v/s AUS : रायपुर में किसका होगा 'राज', गेंदबाज़ या बल्लेबाज़, क्या कहती है पिच रिपोर्ट
हाइलाइट्स
शुक्रवार को IND v/s AUS के बीच होगा चौथा मैच।
रायपुर में सीरीज पर कब्ज़ा करने उतरेगी टीम इंडिया।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया बीच अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं।
रायपुर छत्तीसगढ़। भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सीरीज का चौथा टी-20 मैच रायपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज जीतने से महज़ एक कदम दूर है। शुरुआत के तीन टी - 20 मैचों में भारत ने 200 प्लस रन बनाएं हैं। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। पिच रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दौर में पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल रहेगी।
रायपुर के स्टेडियम में पहली बार टी - 20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। हालांकि इस मैदान में आईपीएल, चैंपियंस T-20 और रोड सेफ्टी जैसे टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया बीच अब तक 28 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं।
कैसा रहेगा पिच मिजाज
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच कि बात करें तो बल्लेबाज़ों का यहां चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे - जैसे खेल आगे बढ़ता जायेगा वैसे - वैसे पिच स्लो होती जाएगी। स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे, क्योंकि पिच स्लो होने पर बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट्स खेलने परेशानी हो सकती है और इसी के चलते स्पीनर्स का इस मैदान पर बोलबाला रहने की सम्भावना है। फ़ास्ट बॉलर्स को यहां कटर्स, नकल बॉल या स्लोवेर्स जैसे वेरिएशन स्किल्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा, तभी जाकर फ़ास्ट - बॉलर्स को यहां मदद मिलेगी।
ओस गिरी तो क्या होगा ?
इस मैदान पर ओस भी बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है। ओस अगर गिरी तो सबसे ज्यादा फायदा चेस करने वाली टीम को मिल सकता है। इस मैदान पर अभी तक 29 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। यहां चेस करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं वहीं 13 मैचों में बैटिंग करने वाली जीती है। इस मैदान पर ज़्यदातर 150 प्लस स्कोर बना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।