जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधनSocial Media

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन

जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। हीथ की पत्नी नेडिन स्ट्रीक ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष की उम्र में निधन।

  • वर्ष 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हीथ स्ट्रीक।

  • हीथ स्ट्रीक 100 टेस्ट विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। हीथ की पत्नी नेडिन स्ट्रीक ने रविवार को इसकी पुष्टि की। नेडिन ने फेसबुक पर लिखा, "आज के शुरुआती घंटों में रविवार, तीन सितंबर 2023 को मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को स्वर्गदूतों के पास ले जाया गया। वह अपने अंतिम दिन घर में परिवार और निकटतम प्रियजनों के साथ बिताना चाहते थे। वह प्रेम और शांति से सराबोर थे। हमारी आत्माएं अनंतकाल के लिये एक हो गई हैं स्ट्रीकी। हम फिर मिलेंगे।"

साल 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे स्ट्रीक ने अपने देश के लिये 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले। स्ट्रीक 100 टेस्ट विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने 12 साल के करियर के दौरान अक्सर लड़खड़ाती गेंदबाजी इकाई को अकेले ही संभाला है।

स्ट्रीक मुख्य रूप से अपनी तेज गेंदबाजी के लिये पहचाने जाते थे लेकिन उन्होंने अपनी टीम के मध्यक्रम में बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1990 रन और वनडे क्रिकेट में 2943 रन बनाये। उन्होंने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट शतक (127 नाबाद) वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में बनाया।

स्ट्रीक ने 2005 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगाने के बाद 2006 में दो साल के लिये वार्विकशर से हाथ मिलाया, हालांकि खराब फॉर्म के कारण उनका कार्यकाल छोटा कर दिया गया। साल 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर प्रभावी रूप से खत्म हो गया। हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बंगलादेश, गुजरात लायन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित कई टीमों में कोच की भूमिका भी निभाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com