दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के पूर्व रिकार्ड कीपर कृष रेड्डी का निधन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के पूर्व रिकार्ड कीपर कृष रेड्डी का निधनSocial Media

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के पूर्व रिकार्ड कीपर कृष रेड्डी का निधन

दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत और गैर-नस्लीय क्रिकेट के पूर्व रिकॉर्ड-कीपर कृष रेड्डी का हृदयगति रूकने से निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे।
Published on

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत और गैर-नस्लीय क्रिकेट के पूर्व रिकॉर्ड-कीपर कृष रेड्डी (Krish Reddy) का हृदयगति रूकने से निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे। कृष रेड्डी (Krish Reddy) उन अश्वेत खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को समेटने और संरक्षित करने के लिए अपने समर्पण के लिए जाने जाते थे, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के अलग-अलग क्षेत्रों में पहचान नहीं मिली अथवा क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण के किस्से कहानी से कोई अपरिचित नहीं है।

वर्ष 1999 में कृष रेड्डी (Krish Reddy) ने नेटाल में एक पुस्तक, द अदर साइड, एन एंथोलॉजी ऑफ़ ब्लैक क्रिकेट प्रकाशित की। उन्होंने ब्लैक इन व्हाइट्स का सह-लेखन भी किया, जो 2002 में क्वाज़ुलु-नेटाल में रंग के क्रिकेटरों के संघर्ष पर प्रकाशित एक पुस्तक थी। वह दुनिया भर के 100 खिलाड़ियों, लेखकों, अंपायरों, इतिहासकारों और खेल के अन्य दर्शकों के पैनल का भी हिस्सा थे , जिन्होंने विजडन के सदी के पांच क्रिकेटरों का चयन किया था।

क्वाज़ुलु-नताल (केजेडएन) क्रिकेट के अध्यक्ष, यूनुस बोबत ने कृष रेड्डी (Krish Reddy) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा “ यह केजेडएन के लिए एक बड़ी क्षति है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह एक दुखद दिन है। हम हमेशा हमारे सुंदर खेल के उत्थान के लिए कृष रेड्डी (Krish Reddy) के अटूट जुनून की सराहना और सम्मान करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com