सौराष्ट्र के पूर्व गेंदबाज राजेन्द्रसिंह जडेजा का कोरोना के चलते निधन

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रैफरी राजेन्द्रसिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया है।
सौराष्ट्र के पूर्व गेंदबाज राजेन्द्रसिंह जडेजा का कोरोना के चलते निधन
सौराष्ट्र के पूर्व गेंदबाज राजेन्द्रसिंह जडेजा का कोरोना के चलते निधनSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रैफरी राजेन्द्रसिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने रविवार को यह जानकारी दी। जडेजा 66 साल के थे। एससीए ने बयान में कहा,''एससीए में सभी राजेन्द्रसिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे , कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ।''

जडेजा दाएं हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे। उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए। उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए। जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रैफरी भी रहे।

वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे। बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, 'राजेन्द्रसिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे। क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।''एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'यह विश्व क्रिकेट की बड़ी हानि है, राजेंद्र सर जिन लोगों से मैं मिला उनमें सबसे शानदार व्यक्तियों में से थे। मैं भाग्यशाली रहा कि उनके हमारे मुख्य कोच, मैनेजर और मार्गदर्शक रहते मैंने कई मैच खेले।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com