पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार कार हादसे में बाल-बाल बचे
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार कार हादसे में बाल-बाल बचेSyed Dabeer Hussain - RE

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार कार हादसे में बाल-बाल बचे, पहले भी मारपीट को लेकर रह चुके हैं विवाद में

प्रवीण कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। चलिए जानते हैं इस हादसे और प्रवीण कुमार के खेल के बारे में विस्तार से।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके प्रवीण कुमार हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए। वे मंगलवार की रात को अपने बेटे के साथ जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान उनकी कार को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पूर्व क्रिकेटर और उनके बेटे की जान बाल-बाल बच गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। सभी ने मिलकर कैंटर ड्राइवर को भी पकड़ लिया, और पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि प्रवीण कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। चलिए जानते हैं इस हादसे, प्रवीण कुमार और पहले के विवाद के बारे में विस्तार से।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल मंगलवार की रात को करीब 10 बजे प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर कार से मेरठ में पांडव नगर की तरफ जा रहे थे। इस समय उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था। जैसे ही उनकी कार कमिश्नर आवास के पास पहुंची, उसी समय सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रवीण की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन राहत की बात है कि प्रवीण और उनका बेटा सही सलामत हैं। वहीं पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

कैसा रहा प्रवीण का करियर?

बीते लंबे समय से प्रवीण कुमार क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन इससे पहले वे भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज के तौर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रवीण कुमार का क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू साल 2007 के दौरान हुआ था। जबकि उन्होंने साल 2012 में अपना आखरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला था। इसके अलावा वे साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीबी सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं और साथ ही 119 आईपीएल मैचों के दौरान 90 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

प्रवीण कुमार का विवाद

साल 2019 में दिसम्बर महीने के दौरान प्रवीण कुमार का नाम एक विवाद के चलते काफी चर्चा में रहा। दरअसल उनपर उनके ही पड़ोसी ने मारपीट का आरोप लगाया था। आरोप में यह कहा गया कि वे अपने बच्चे को स्कूल बस से लेने गए थे। लेकिन इस बीच प्रवीण की गाड़ी वहां आ पहुंची। इस दौरान उस जगह पर जाम लग गया और प्रवीण कुमार ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पहले गलियां दी। इस बीच प्रवीण ने उनके बच्चे को भी धक्का दिया और फिर बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। इस मारपीट में प्रवीण के चेहरे पर भी चोंटे आई थी, जिसके बाद उनका हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com