निकोलस पूरन के लिए पहले वनडे में मिली हार में भी जीत की महक थी
पोर्ट ऑफ स्पेन। क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के पास रिकॉर्ड तोड़ चेंज करने का मौका था। इस मैदान पर अब तक सर्वाधिक 272 रनों का पीछा किया गया है। हालांकि इस चेंज में वेस्टइंडीज बस कुछ रन पीछे छूट गई। आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज को जीतने के लिए पांच रनों की आवश्यकता थी, लेकिन मोहम्मद सिराज के एक शानदार यॉर्कर ने वेस्टइंडीज को जीत से दूर कर दिया।
हालांकि वेस्टइंडीज ने पहले एकदिवसीय में जिस तरह से भारत के खिलाफ संघर्ष किया, उससे वेस्टइंडीज के कप्तान और स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी खुश थे। निकोलस पूरन को लगा कि यह इस मैच में उनकी टीम को जीत ही मिली है। खास कर के बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में वेस्टइंडीज को जिस तरीके से हार मिली थी। उसके बाद इस तरह का संघर्ष जीत के ही बराबर है।
पूरन ने कहा, यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक जीत की तरह था। कुल मिलाकर यह परिणाम एक ही समय पर कड़वा और मीठा दोनों था। हालांकि एक बात यह भी है कि हम 50 ओवर बल्लेबाजी करने के बारे में पिछले कुछ समय से बोलते रहे हैं और हमने 50 ओवर बल्लेबाजी की और 300 से अधिक रन बनाए।
हमें एक-दूसरे पर विश्वास करने की जरूरत है। हम एक इकाई के रूप में करीब आने की कोशिश कर रहे हैं, यहां कुछ ऐसा विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं जो अंतत: सकारात्मक परिणाम दे सके। मैं सभी को बताता रहता हूं कि यह हमारी कहानी है और यही हमारी यात्रा है और इसमें बहुत सारी चुनौतियां आने वाली हैं। हालांकि मुझे खु़शी है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।