रोजर फेडरर के पांच शानदार रिकार्ड्स
रोजर फेडरर के पांच शानदार रिकार्ड्सNaval Patel - RE

रोजर फेडरर के पांच ऐसे रिकार्ड्स, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी होगा मुश्किल

रोजर फेडरर की गिनती दुनिया के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में होती है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान हासिल किए, जहां तक पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा।
Published on

राज एक्सप्रेस। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 41 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है। 23 से 25 सितंबर के बीच लंदन में खेला जाने वाला लेवर कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। रोजर फेडरर की गिनती दुनिया के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में होती है। उनके संन्यास लेने की खबर से दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसकों में निराशा का माहौल है। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी फेडरर के संन्यास की खबरों से दुखी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘काश! यह दिन कभी नहीं आता। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और दुनिया भर के खेलों के लिए एक दुखद दिन है।’ इसके अलावा सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली सहित अन्य कई खिलाड़ियों ने भी फेडरर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। रोजर फेडरर ने अपने करियर के दौरान कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। आज हम रोजर फेडरर के पांच ऐसे रिकार्ड्स के बारे में जानेंगे, जिन्हें तोड़ना किसी भी अन्य टेनिस खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा।

नंबर वन खिलाड़ी :

रोजर फेडरर के नाम लगातार सबसे अधिक समय तक नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बने रहने का रिकॉर्ड है। फेडरर फरवरी 2004 से अगस्त 2008 के बीच लगातार 237 सप्ताह तक दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रहे हैं। यह कारनामा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं। अपने करियर में फेडरर कुल 310 सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर वन रहे है।

ग्रैंड स्लैम फाइनल :

रोजर फेडरर दुनिया के एकमात्र ऐसे पुरुष एकल खिलाड़ी हैं, जो लगातार 10 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचा है। फेडरर का यह सिलसिला 2005 के विंबलडन से शुरू हुआ और साल 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हारने पर खत्म हुआ।

ग्रैंड स्लैम मैच :

रोजर फेडरर ने 369 ग्रैंड स्लैम मैच जीते । टेनिस के इतिहास में और कोई भी खिलाड़ी इतने मैचों में जीत हासिल नहीं कर सका है। रोजर फेडरर ने ग्रैंड स्लैम में अपना पहला मैच साल 2000 में जीता था।

एटीपी फाइनल :

रोजर फेडरर के नाम सबसे ज्यादा एटीपी फाइनल के मैच जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने एटीपी टूर फाइनल में कुल 59 एकल मैच जीते हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार खिताब पर कब्जा भी जमाया है।

सबसे उम्रदराज नंबर वन :

रोजर फेडरर के नाम सबसे अधिक उम्र में नंबर वन का खिताब हासिल करने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 36 साल 320 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी, जो दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का विश्व रिकॉर्ड है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com