सेमीफाइनल में जगह के लिए अफगान लड़ाकों का कल पहला इम्तिहान
सेमीफाइनल में जगह के लिए अफगान लड़ाकों का कल पहला इम्तिहानSocial Media

World Cup : सेमीफाइनल में जगह के लिए अफगान लड़ाकों का कल पहला इम्तिहान

अफगानिस्तान को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को कड़ा इम्तिहान देना होगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला।

  • अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद जिन्दा रखने के लिया ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

मुंबई। अफगानिस्तान को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को कड़ा इम्तिहान देना होगा। आंकड़ों के अनुसार अगर अफगानिस्तान विश्व कप में अपने शेष दोनों मैच जीत लेता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा लेकिन इसकेे लिए उसे कल ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना होगा।

यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान विश्व कप के इतने नजदीक पहुंचा है। अफगान लड़ाके जीत की हैट्रिक लगाने के बाद उत्साह से लबरेज हैं। दूसरी ओर पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रलिया दो शुरुआती झटकों के बाद पूरी लय में है। उसे दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच मैच जीतकर फॉर्म हासिल कर लिया है और सेमीफाइनल की दहलीज में खड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाइ करने की उम्मीदें मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की संभावित उपलब्धता से बढ़ गई हैं। यह देखना होगा कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन, मार्श और मैक्सवेल के लिए रास्ता बनाते हैं, या विशेषज्ञ बल्लेबाजों में से एक को किनारे पर रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास हर विभाग में स्तरीय खिलाड़ी हैं, इसलिए अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम ज़म्पा ने पूरे टूर्नामेंट में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वर्तमान में उनके नाम 17.15 की औसत से कुल 19 विकेट हैं। टूर्नामेंट में शुरुआती मैच के दौरान जम्पा विकेट नहीं ले पाये। लेकिन उसके बाद उन्होंने लेग-स्पिन गेंदबाजी में चार विकेट और दो बार तीन विकेट लेने का कारनामा किया है। दूसरी ओर अफगानिस्तान के पास भी गुणवत्ता वाले स्पिनरों की अपनी श्रृंखला है।

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे अधिक 282 रन बनाये है। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज़ 33.42 की औसत से 234 रन बनाये है। गुरबाज का स्ट्राइक रेट 99.15 है। अगर अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया को परेशान करना है तो पावरप्ले के दौरान तेज शुरुआत करनी होगी। गुरबाज तेजी से रन बनाते हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने और अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सक्षम हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com