पाकिस्तान की पहली पारी 313 रन पर सिमटी
हाइलाइट्स :
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला।
पाकिस्तान की पहली पारी 313 रन पर सिमटी गई।
पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए।
सिडनी। पैट कमिंस ने पांच विकेट और मिचेल स्टार्क के दो विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आज तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पहली पारी में 313 रन पर ढ़ेर करने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिये है। ऑस्ट्रेलिया अभी पाकिस्तान की पहली पारी के आधार 307 रन पीछे है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और सैम अयूब खाता नहीं खोल पाए। अब्दुल्ला शफीक को मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने सैम अयूब का शिकार किया। दो विकेट गिर जाने के बाद बाबर आजम और कप्तान शान मसूद पाकिस्तान की पारी को संभाला। बाबर 26 रन को पैट कमिंस पगबाधा आउट किया। इसके कुछ देर बाद सऊद शकील पांच रन पर पवेलियन लौट गए। कप्तान शान मसूद भी 35 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने अपनी 88 रनों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। पैट कमिंस की गेंद पर जोश हेजलवुड ने उनका कैच पकड़ा। उनके बाद साजिद खान भी कमिंस का शिकार बने। उन्होंने 15 रन बनाए। आगा सलमान 67 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए। हसन अली शून्य पर आउट हुये। आमिर जमाल 82 रन बनाकर आउट हुये, उन्हें नाथन लियोन ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। मीर हमजा सात पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान 103 गेंदों में 88 रन, आमेर जमाल 97 गेंदों में 82 रन, आगा सलमान ने 67 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम पहली पारी 77.1 ओवर में 313 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने पांच विकेट लिये। मिचेल स्टार्क ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। जॉश हेजलवुड, नेथन लायन और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला। दिन का खेल समाप्त होने से ऑस्ट्रेलिया ने खेले गये एक ओवर में छह बनाये। स्टंप के समय डेविड वॉर्नर छह रन और उस्मान ख्वाजा शून्य पर क्रीज पर थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।