पणजी। अनुभवी आक्रामक मिडफील्डर ब्रैंडन फर्नांडिस 2023 हीरो सुपर कप में 26 सदस्यीय गोवा एफसी टीम की कप्तानी करेंगे। क्लब ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। सुपर कप के लिये चुनी गयी स्क्वाड में नये पदोन्नत रेयान मेनेजेस सहित 10 घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं। मुख्य कोच कार्लोस पेना के नेतृत्व में मेन इन ऑरेंज को सुपर कप में ग्रुप-सी में एटीके मोहन बागान, जमशेदपुर एफसी और गोकुलम केरल एफसी के साथ रखा गया है।
हीरो सुपर कप के नियम भाग लेने वाली टीमों को अपनी स्क्वाड में छह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति देते हैं, जबकि कम से कम एक विदेशी खिलाड़ी एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के सदस्य राष्ट्र से होना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए एफसी गोवा ने अल्वारो वाज़क्वेज़, इकर ग्वारोटक्सेना, एडू बेदिया, हर्नान सैन्टाना (सभी स्पेन से) और नोआ सदाओई (मोरक्को) को पंजीकृत किया है, जबकि सीरिया से फ़ारेस अरनौत क्लब का एएफसी कोटा पूरा करते हैं। गोवा सुपर कप के इस सीजन की सबसे युवा टीमों में से एक है और इनके नौ खिलाड़ी अंडर-23 टीम के लिये खेलते हैं।
हीरो सुपर कप 2023 के लिए एफसी गोवा की पूरी टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर : धीरज सिंह, अर्शदीप सिंह, ऋतिक तिवारी
डिफेंडर : सनसन परेरा, अनवर अली, फारेस अरनौत, लिएंडर डी कुन्हा, निखिल प्रभु, सेरिटॉन फर्नांडीस, सेवियर गामा, ऐबंभा डोहलिंग, हर्नान सैंटाना, लेस्ली रेबेलो, रेयान मेनेजेस
मिडफील्डर : ब्रैंडन फर्नांडीस, आयुष छेत्री, माकन चोथे, रिडीम त्लांग, एडू बेदिया, लेनी रोड्रिग्स, ब्रिसन फर्नांडीस, लालरेमरूता एचपी
फारवर्ड : नूह सदौई, देवेंद्र मुरगाओकर, इकर गुआरोटक्सेना, अल्वारो वाज़क्वेज़।
साल 2018-19 में सुपर कप जीतने वाली एफसी गोवा अपना पहला ग्रुप स्टेज मैच 10 अप्रैल को जमशेदपुर एफसी से खेलेगी। उनका दूसरा मुकाबला 14 अप्रैल को गोकुलम केरल से होगा और चार दिन बाद वे एटीके मोहन बागान से भिड़ेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।