हाइलाइट्स :
Email का क्या है सबा करीम कनेक्शन?
किसकी नियुक्ति पर उठ रहे सवाल?
पूर्व कप्तान, COA सदस्य एडुल्जी ने ऐसा क्या लिखा?
राज एक्सप्रेस। भारत की पूर्व कप्तान और COA मैंबर डायना एडुल्जी एवं BCCI शीर्ष परिषद सदस्य शांता रंगास्वामी ने भारत की महिला टीम के सहायक स्टाफ की नियुक्ति पर सवाल उठाए और इसे अपने एक ईमेल में "असंवैधानिक" करार दिया। यह ईमेल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के नाम था, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के जनरल मैनेजर सबा करीम की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
इस ईमेल के कारण सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं कि, जब महिला क्रिकेटर्स के लिए सहायक बतौर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) वाले पुष्कर सावंत की बतौर विश्लेषक नियुक्ति पर ऐतराज जताया गया है, तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ बतौर मसाज थैरेपिस्ट जुड़ने वाली नवनीता गौतम को इतिहास कैसे बताया जा रहा है?
क्योंकि कहा जा रहा है कि- IPL के इतिहास में RCB के साथ जुड़ कर नवनीता गौतम ने इतिहास रचा है। दावा किया जा रहा है कि इसके पहले किसी टीम ने सहायक स्टाफ में महिलाओं को तरजीह नहीं दी।
जौहरी को किए गए ईमेल में इडुल्जी ने मिस्टर पुष्कर सावंत के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में विश्लेषक होने जिक्र किया। ईमेल के हवाले से उन्होंने कहा कि, कैरेबियन दौरे के लिए फ्लाइट बुकिंग भी संदेह के घेरे में है। इस ईमेल में कई सवाल उठाए गए हैं।
इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज, हेमलता काला की अगुवाई वाली चयन समिति ने बीसीसीआई के सीईओ को लिखा था कि, प्रशिक्षक की नियुक्ति सहित सहायक कर्मचारियों को चुनने के संबंध में उनसे सलाह नहीं ली गई थी, साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट के अनुबंध के नवीनीकरण के बारे में जानकारी नहीं दी गई। चयनकर्ताओं को केवल एक वीडियो विश्लेषक की स्थिति के लिए साक्षात्कार आयोजित करने के लिए बताया गया था। इस चर्चित पत्र पर अन्य चार चयनकर्ताओं- सुधा शाह, अंजलि पेंढारकर, शशि गुप्ता और लोपमुद्रा बनर्जी के हस्ताक्षर हैं।
इडुल्जी के मेल में पीटीआई के पत्र का हवाला दिया गया है। अब इस चयन प्रक्रिया और कैरेबियन फ्लाइट बुकिंग मामले में सबा करीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
"मुझे BCCI शीर्ष परिषद में नामित सदस्य शांता रंगास्वामी से एक ई-मेल भी मिला है, जो आपको और चयनकर्ताओं को चिह्नित किया गया है, जिसमें उसने कहा है कि ये चीजें जानबूझकर शक्तियों द्वारा चुने गए व्यक्तियों को समायोजित करने के लिए की गई हैं।" स्थापित प्रथाओं का पालन नहीं कर रहे हैं। एक बहुत ही गंभीर आरोप है -डायना एडुल्जी, भारत की पूर्व कप्तान और मैंबर-COA (CEO राहुल जौहरी को संबोधित Email)
इस शिकायती ईपत्र के बाद से क्रिकेट संचालन विशेषकर सबा करीम और सीओए के निर्देशों पर सवाल उठ रहे हैं। "चूंकि मेल को सीईओ को संबोधित किया गया है, इसलिए उससे बात करना सबसे अच्छा है।"- सबा करीम, महिला क्रिकेट के प्रभारी। (PTI)।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।