बेखौफ बल्लेबाजी, ऑलराउंडर की भरमार, जानिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सफलता के 5 बड़े कारण
राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्वकप को अपने नाम कर लिया है। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ साल 2019 में वनडे विश्वकप अपने नाम करने वाली इंग्लैंड की टीम दुनिया की इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जो एक ही समय में वनडे और टी20 विश्वकप की चैंपियन रही हो। वैसे बीते कुछ सालों को देखे तो इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया है।
बेखौफ बल्लेबाजी :
इंग्लैंड ने अपने खेल के जरिए दुनिया को सिखाया है कि छोटे फॉर्मेट में कैसे बल्लेबाजी की जाती है। बीते कुछ सालों में इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी को अपना हथियार बनाया है। खासकर टी20 में उसके बल्लेबाज क्रीज पर आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं।
ऑलराउंडर की है भरमार :
इंग्लैंड की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण उसके ऑलराउंडर है। इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, बेन स्टोक्स और सैम करन जैसे शानदार ऑलराउंडर है। इनके अलावा रशीद और वोक्स भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। इसका फायदा यह होता है कि इंग्लैंड की टीम को 10वें नंबर पर भी एक अच्छा बल्लेबाज मिल जाता है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 7 से ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं।
शानदार फील्डिंग :
बीते कुछ समय में इंग्लैंड ने फील्डिंग के क्षेत्र में भी जमकर काम किया है। उसके खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान भी काफी आक्रामक नजर आते हैं। अपनी फील्डिंग के जरिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कई मैचों का रुख पलटा है।
शानदार ओपनर :
इंग्लैंड की सफलता में उसके ओपनर का भी बड़ा योगदान है। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स पहली गेंद से ही गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर देते हैं। खासकर टी20 मैचों में पहले 6 ओवर में ही दोनों बल्लेबाज मिलकर 60-70 रन बना देते हैं। इससे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ जाता है और विपक्षी टीम की सारी रणनीति धराशायी हो जाती है।
खिलाड़ियों को आराम :
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बीते कुछ सालों से अपने खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम देता आया है। इससे खिलाड़ियों को ज्यादा थकान नहीं होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।