तेज गेंदबाज वुड चोटिल कंधे के कारण तीसरे लीड्स टेस्ट से बाहर

मार्क वुड अपने दाएं कंधे में लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
तेज गेंदबाज वुड चोटिल कंधे के कारण तीसरे लीड्स टेस्ट से बाहर
तेज गेंदबाज वुड चोटिल कंधे के कारण तीसरे लीड्स टेस्ट से बाहरSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

लीड्स। इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) अपने दाएं कंधे में लॉर्ड्स (Lords) में दूसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण भारत (India) के खिलाफ लीड्स (Leeds) में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

मार्क वुड लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के लिए घोषित टीम में बने रहेंगे लेकिन रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। मार्क वुड की लीड्स (Leeds) में तीसरा टेस्ट पूरा होने के बाद जांच की जायेगी। वुड ने लॉर्ड्स (Lords) में दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। उन्हें पारी के 74वें ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शॉट को बॉउंड्री से बाहर जाने से रोकने के प्रयास में डाइव लगाते हुए दाएं कंधे में चोट आयी थी। फिजियो से जांच कराने के बाद वुड चौथे दिन मैदान से बाहर रहे थे। हालांकि उन्होंने पांचवें दिन भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को चार ओवर डाले थे।

भारत ने दूसरा टेस्ट (Second Test) 151 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से खेला जाना है। इंग्लैंड (England) विभिन्न कारणों से अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों बेन स्टोक्स (Ben Stokes), स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad), क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की कमी से जूझ रहा है और उसने तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज साकिब मोहम्मद (Saqib Mohammad) को टीम में शामिल किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com