दुबई। एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अपना आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का अभियान 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से शुरू करेगी। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई में होगा। हालांकि धोनी की टीम और उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम को दोहरा झटका लगा है, फाफ डु प्लेसिस और सैम करन पहले मैच के लिए अनुप्लब्ध हो सकते हैं।
डु प्लेसिस और करन इस सीजन के अब तक के टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को कुछ दिन पहले ग्रोइन इंजरी हुई थी जब वे सीपीएल में खेल रहे थे। सीएसके के ओपनिंग मैच के लिए वे अनफिट हो सकते हैं। वहीं, करन भी टीम से बाहर इसलिए हो सकते हैं क्योंकि वे बुधवार को ही दुबई आए हैं। सीएसके ने ट्विटर के जरिए टीम के होटल में खड़े हुए सैम करन की फोटो शेयर की थी।
सैम करन भले ही यूएई में हैं लेकिन वे मुंबई के खिलाफ मैच नहीं खेल सकते। प्रोटोकॉल के मुताबिक उनको 6 दिनों के आइसोलेशन में रहना होगा इसी बीच उनका कोविड-19 का टेस्ट होगा और वे तब ही अपने कमरे से बाहर निकल सकेंगे जब उनका क्वारंटाइन पूरा होगा और टेस्ट नेगेटिव आएगा। सीपीएल में डु प्लेसिस धमाकेदार फॉर्म में थे और वे तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।