जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर रहेगी हर किसी की नजर
हाइलाइट्स :
भारत और आयरलैंड के मध्य टी20 मैच।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी।
जसप्रीत बुमराह ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितम्बर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।
आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह।
भारतीय टीम ने आयरलैंड में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया।
मुबंई। आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ड्रेसिंग रूम के साथ साथ भारतीय प्रशंसकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी। पीठ की चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। अब वह पूरी तरफ से फिट हैं। आयरलैंड पहुंचने के बाद बुमराह नेट्स में घातक गेंदबाजी करते दिखे जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, भारतीय टीम ने आज आयरलैंड में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। सेशन की शुरुआत में बुमराह ने गेंद अपने हाथों में ली और नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे। इस दौरान वह जबरदस्त स्पीड और सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते दिखाई दिए। वीडियो में उन्होंने पहले बल्लेबाज को अपने खतरनाक बाउंसर से परेशान किया और बाद में सटीक यॉर्कर डालकर बल्लेबाज को चारों खाने चित किए।
वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, “ जिस पल का हम सब इंतजार कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह जिन्हें हम हमेशा से इस गेंदबाजी के लिए जानते हैं।” गौरतलब है कि बुमराह ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितम्बर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। टीम के साथ-साथ फैंस को भी उनकी कमी काफी समय से महसूस हो रही थी। इस सीरीज में उनकी फिटनेस किस तरह से रहती है इस पर सभी का ध्यान रखेगा। इसी के आधार पर उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल करने को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।