आईपीएल में युवाओं के प्रभावशाली प्रदर्शन पर मोहित हुए विशेषज्ञ
मुम्बई। सबसे रोमांचक इस आईपीएल सीजन में दुनिया ने युवा क्रिकेटरों के कई बेजोड़ प्रदर्शन देखे हैं। इन युवा प्रतिभाओं ने इस चमकदार प्रतिस्पर्धा में अभी केवल छोटे कदम उठाए हैं, लेकिन खेल विशेषज्ञ टाटा आईपीएल 2022 में इनके शानदार प्रदर्शन से प्रभावित हो गए हैं। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंजाब किंग्स के अपकैप्पड लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह डैथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और वह राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव में बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, ''कोई युवा समय-समय पर मिले मौकों पर दबाव झेल जाए, तो ये देखना शानदार होता है। अर्शदीप शानदार ढंग से अपने ऊपर बढ़िया नियंत्रण रख रहा है, वह डैथ ओवरों में अच्छा कर रहा है। इससे पता चलता है कि वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।''
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने क्रिकेट लाइव में कहा, ''जब आपके पास कैगिसो रबादा हो, जो अपने देश के लिए हमेशा शानदार प्रदर्शन करता है। उन्होंने जिस तरह से अर्शदीप के बारे में विचार रखे (यह बहुत बड़ी बात है)। रबादा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि वह (अर्शदीप) कितना सकारात्मक है, वह पीबीकेएस के लिए कितनी अच्छी भर्ती रहा है, और वह अपने काम को कैसे अंजाम देता है। वह इस बारे बात करने के लिए हमसे बेहतर (एक व्यक्ति) हैं।''
वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ की और दावा किया कि जम्मू का यह तेज गेंदबाज भारत के लिए खेलने जा रहा है। लारा ने कहा, ''उमरान ने मुझे फिडेल एडवर्ड्स की याद दिलाई, जब उन्होंने बहुत गति के साथ पहली बार शुरुआत की थी, और मुझे उम्मीद है कि वह इसे समझते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की राह पर है, जो मुझे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेगा। आईपीएल में बहुत सारे बल्लेबाज तेज गति की गेंदबाजी खेलने के आदी हो जाते हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में अपने शस्त्रागार में थोड़ी और वैरिएशन जोड़ेगा। वह नेट्स में जल्दी सीखने वाला है, वह सीखने को तैयार रहता है और यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि भारत के पास उस क्षमता का तेज गेंदबाज है, यह बहुत ही जबर्दस्त है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।