इयोन मॉर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इयोन मॉर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यासSocial Media

इयोन मॉर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

सीमित ओवरों की क्रिकेट में इंग्लैंड पुरुष टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
Published on

लंदन। सीमित ओवरों की क्रिकेट में इंग्लैंड (England) पुरुष टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वह दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड (England) की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले तथा सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने करियर को समाप्त कर रहे हैं। साथ ही वह इंग्लैंड (England) को वनडे विश्व कप जिताने वाले पहले पुरुष टीम के कप्तान भी हैं।

इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के इस फैसले की संभावना थी, क्योंकि लंबे समय से वह खराब फॉर्म तथा चोटों से जूझ रहे थे। वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और 'द हंड्रेड' प्रतियोगिता में लंदन स्पिरिट की कप्तानी भी करेंगे।

इयोन मॉर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इंग्लैंड की वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ सकते हैं मॉर्गन

2015 में एलेस्टर कुक का उत्तराधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद से इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने 126 वनडे और 72 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड (England) का नेतृत्व किया। इस दौरान उनकी कप्तानी में इंग्लैंड 2016 वर्ल्ड टी20 का उपविजेता रहा था, बाद में टीम ने 2019 वनडे विश्व कप अपने नाम किया।

2009 में इंग्लैंड (England) के लिए खेलने से पहले मॉर्गन आयरलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सीमित ओवरों की क्रिकेट में 340 बार इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मॉर्गन ने 2010 और 2012 के बीच 16 टेस्ट मैच भी खेले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com