हाइलाइट्स :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सरज़मी पर इंग्लैंड ने की बड़ी गलती
फिर लीड्स में उसे ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया
कीवीज़ ने श्रीलंका के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन
श्रीलंका ने भी नहीं मानी हार
श्रेष्ठता में भारत पांचवे क्रम पर
राज एक्सप्रेस। ये गलती का वो रिकॉर्ड है जिसे कोई टीम कभी भी नहीं करना चाहती! ऐसी कम से कम गलतियां करने के मामले में ICC-WTC 2019 में न्यूज़ीलैंड पहले और भारत इस समय पांचवें पायदान पर है। जबकि क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा गलतियों के साथ खुद इंग्लैंड पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और फिर वेस्टइंडीज़ तीसरे पायदान पर है। क्रिकेट के खेल में रिकॉर्ड बनाने के इतने मौके हैं कि, आप हर मामले में कोई न कोई रिकॉर्ड देख सकते हैं। मसलन सबसे अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, साझेदारी, सबसे लंबी पारी, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसमें प्रदर्शन का जिम्मा सबसे पहले गेंदबाज और फिर उसके बाद साथी प्लेयर्स की मिक्सड परफॉर्मेंस पर तय होता है। मामले में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में फिलहाल न्यूज़ीलैंड सिरमौर है।
हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में मैच की एक पारी में अतिरिक्त रन देने की। इस मामले में इंग्लैंड पहले पायदान पर रहकर भी शर्मिंदा है क्योंकि उसने इसी साल लॉर्ड्स में 14 अगस्त को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 32 अतिरिक्त रन इस लड़ाई में खर्च किए। दरअसल एशेज़ सीरीज़ का यह दूसरा और इंटरनेशनल लेवल का 2355 वां टेस्ट मैच था।
ऐसे खर्चे इतने अतिरिक्त रन :
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 32 एक्सट्रा रन खर्चे। इसमें 17 रन बाय (b), 12 लेगबाय (lb), 1 नोबॉल (nb), 2 रन वाइड (w) बॉल से टीम ऑस्ट्रेलिया के खाते में जुड़ा। आर्चर ने 1 वाइड और एक नोबॉल फेंकी, ब्रॉड ने एक रन वाइड पर खर्च किया।
इसके बाद कंगारुओं का कब्जा :
ऑस्ट्रेलिया ने लीड्स में खेले गए एशेज़ सीरीज़ के तीसरे मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम को 31 अतिरिक्त रनों का रिटर्न गिफ्ट दे डाला। इस कारण सर्वाधिक एक्स्ट्रा रन देने के मामले में टीम ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया की एक्स्ट्राज़ के मामले में यह परफॉर्मेंस रही- EXTRAS- 31 (b 5, lb 15, nb 1, w 10)
विंडीज़ ने भारत को दिया गिफ्ट :
वेस्टइंडीज़ ने टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में पहली पारी में भारत के खिलाफ 31 एक्ट्रा रन खर्च किए। टीम ने कुछ ऐसे रन दिए- Extras- 31 (b 11, lb 19, w 1)।
सिंपैथी इलेवन फिर शीर्ष पर :
बात करते हैं टीम सिंपैथी इलेवन न्यूज़ीलैंड की जो आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल नतीजे के बाद से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की फैवरिट लिस्ट में टॉप पर है। श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के 2354 मैच में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका की पहली पारी में मात्र 3 अतिरिक्त रन खर्च किए। श्रीलंका ने भी न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में इतने ही रन खर्च किए लेकिन औसत के मामले में कीवीज़ बाजी मार ले गए। आंकड़े देखिए- Extras 3(b 1, lb 1, w 1), TOTAL 267 all out (93.2 Overs)।
भारत ने खर्चे इतने :
भारत ने विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 4 अतिरिक्त रन दिए थे। सबसे कम अतिरिक्त रन देने के मामले में टीम इंडिया अपनी इस परफॉर्मेंस के कारण पांचवे क्रम पर है। मामले में ऑस्ट्रेलिया 3 एक्स्ट्रा रनों के साथ चौथे, जबकि इतने ही अतिरिक्त रनों के साथ न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर भी अपनी काबलियत साबित कर रहा है। पांचवे नंबर के लिए भारत का प्रदर्शन यह रहा।-– Extras 4 (b 2, lb 2)।
टीम न्यूज़ीलैंड 14 अगस्त से सिरमौर है और इस दौरान 10 मैच हो चुके हैं। रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी मैच अंतर राष्ट्रीय स्तर का 2365वां मैच होगा, जिसके आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं, मतलब भारत के पास रिकॉर्ड्स को सुधारने के लिए और मौके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।