राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड अगले हफ्ते आईपीएल खिलाड़ियों की उपलब्धता के साथ दो जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड नई जिम्मेदारी निभाते हुए टीम का चयन करेंगे।
पिछले महीने इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ईडी स्मिथ को बर्खास्त कर दिया गया था और राष्ट्रीय चयनकर्ता का पद निष्क्रिय कर दिया गया था, क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने पिछली राष्ट्रीय चयन समिति को भंग करने का फैसला लिया था और इंग्लैंड की सभी वरिष्ठ पुरुष टीमों के चयन की जिम्मेदारी मुख्य कोच सिल्वरवुड को दे दी थी। इसके पीछे जाइल्स का तर्क यह था कि प्रमुख कोच ही टीम के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होता है, इसलिए टीम के चयन पर भी उसका नियंत्रण होना चाहिए।
जाइल्स के मुताबिक इस चयन प्रक्रिया में जवाबदेही भी स्पष्ट रूप से समझ आएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सिल्वरवुड ही टीम घोषित करेंगे, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि टीम में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, लेकिन ईसीबी ने बड़ी संख्या में आरक्षित खिलाड़ियों को न रखने की इच्छा व्यक्त की है, क्योंकि खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखा जाएगा।
इसके बावजूद पहले की तरह 13 सदस्यीय समूह की तुलना में एक बड़ी टीम होने की संभावना है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के आईपीएल से स्वदेश वापस आने और पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होने के बावजूद समझा जा रहा है कि सिल्वरवुड मूल योजना पर टिके रह सकते हैं और व्यस्त 12 महीनों से पहले नए खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत अनुभव देने के लिए उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।