राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड जीतने वाले बेन स्टोक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इसमें पछाड़ दिया है। विराट कोहली पिछले 3 वर्षों से इस खिताब को जीतते आ रहे थे, लेकिन साल 2019 के लिए बेन स्टोकस को विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है। 15 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी इंग्लैंड क्रिकेट खिलाड़ी को इस सम्मान का नवाजा गया है। पिछली बार 2005 में विजडन ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साल 2016, 2017 और 2018 में लगातार इस खिताब को पाने में सफल रहे थे।
इन उपलब्धियों के कारण बेन स्टोक्स बने इस खिताब के हकदार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने साल 2019 वनडे विश्व कप जीतने में इंग्लैंड टीम की ओर अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था। बता दें कि साल 2019 में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टेस्ट क्रिकेट में 821 जबकि वनडे क्रिकेट में 719 रन बनाकर, इस खिताब की दौड़ में सबसे आगे रहे।
इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान
महिलाओं में यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा पैरी को दिया गया है। एलिसा पैरी को विजडन के साल के पांच क्रिकेटरों में भी जगह दी गई है। पैरी ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ सार्वधिक विकेट भी हासिल किए थे। वह साल 2016 में भी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर रही थी। पैरी इस सूची में शामिल तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक हैं। उनके अलावा मार्नस लबुशाने और पैट कमिंस को भी विजडन ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।
बता दें कि पैट कमिंस साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 59 विकेट झटके थे, जबकि मार्नस लबुशाने ने ने 11 मैच में सबसे ज्यादा 1104 रन बनाए थे, उनका बल्लेबाजी औसत 65 का रहा था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।