राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल बारिश के कारण धुल गया था लेकिन चौथे दिन धूप खिली और खेल हुआ। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (132) ने शानदार शतक जमाया जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 43 रन पर छह विकेट लेकर अपनी टीम को पहली पारी में 103 रन की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और इंग्लैंड की पहली पारी को 275 रन पर समेट दिया।
बर्न्स और ओली पोप स्कोर को 140 रन तक ले गए। साउदी ने पोप को पगबाधा कर दिया। पोप ने 32 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 22 रन बनाये। साउदी ने डेनियल लॉरेंस और विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी को खाता खोलने का मौका नहीं दिया और उनके विकेट झटक लिए। इंग्लैंड ने 140 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर छह विकेट पर 140 रन हो गया। बर्न्स ने ओली रॉबिन्सन के साथ सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। साउदी ने रॉबिन्सन को जेमिसन के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। रॉबिन्सन ने 101 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 42 रन बनाये। जेमिसन ने मार्क वुड को खाता खोलने का मौका नहीं दिया। नील वेगनर ने स्टुअर्ट ब्रॉड (10) को बोल्ड कर इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 223 रन कर दिया।
बर्न्स ने आखिरी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन के साथ अंतिम विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की और इस दौरान अपना तीसरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और लॉर्ड्स मैदान पर पहला शतक पूरा किया। साउदी ने वापस अटैक पर लौटते हुए बर्न्स को विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। बर्न्स ने 297 गेंदों पर 132 रन में 16 चौके और एक छक्का लगाया , जबकि एंडरसन 20 गेंदों में आठ रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। साउदी ने 25.1 ओवर में 43 रन देकर छह विकेट हासिल किये जबकि जेमिसन को 85 रन पर तीन विकेट और वेगनर को 83 रन पर एक विकेट मिला।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।