एल्गर ने अपने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
जोहानसबर्ग। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी नाबाद 96 रन की पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने कप्तान डीन एल्गर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। एल्गर ने कहा, बल्लेबाजी और गेंदबाजी की मूल बात यह है आप इसके बेसिक नियमों का ना भूलें और यह ग़लती हमने पहले टेस्ट में की थी। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में, भारतीय गेंदबाजी कई बार हम पर हावी थी। हमारी गेंदबाजी इकाई ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बहुत चरित्र दिखाया।
अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा सौभाग्य की बात होती है। हमने एक स्थिर बल्लेबाजी क्रम के लिए संघर्ष किया है और हमें बहुत धैर्य रखना पड़ा। हमने उन लोगों को उन पदों पर खेलने का मौका दिया है जो हमें लगता है कि उन भूमिकाओं को निभा सकते हैं और उन्हें इसे पूरा करने के लिए बहुत अच्छा खेलना पड़ेगा।
मैच हारना निराशाजनक रहा : राहुल
भारत के कप्तान लोकेश राहुल ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से पराजय झेलने के बाद गुरूवार को कहा कि हर टेस्ट मैच जो हम खेलते हैं, उसमें हमारी सोच सिर्फ जीतने की होती है। हम उसी तरह की टीम हैं, जहां हम हर मैच को जीतने का प्रयास करते हैं। अगर आप हमारी टीम को देखे तो हालिया समय में हमारा प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि इस तरीके से इस मैच को हारना काफी निराशजनक भी रहा है। राहुल ने कहा, हम वास्तव में अपने विरोधियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं। हां यह पराजय थोड़ा निराश करने वाली थी लेकिन श्रेय दक्षिण अफ्रीका के खेलने के तरीके को जाता है। उनकी टीम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। चौथे दिन 122 रन बनाना इतना आसान नहीं था। पिच पर दोहरा उछाल था लेकिन जैसा कि मैंने कहा, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वास्तव में काफी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।