राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक इमरान खान, पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में एक और कार्यकाल के लिए एहसान मनी और असद अली खान को फिर से नामित करने के लिए तैयार हैं। कार्यकाल विस्तार का मतलब है कि मनी इस वर्ष अगस्त तक फिर से चुनाव की औपचारिकता के अधीन पीसीबी अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। वह इससे पहले 2018 में तीन साल के कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुने गए थे।
दरअसल मनी ने 21 जून को इमरान से प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की थी, जहां इमरान ने मनी को यह भूमिका निभाने के लिए अपना समर्थन दिया। मनी का पहला कार्यकाल अगस्त में समाप्त होगा, लेकिन पीसीबी के संविधान के मुताबिक बोर्ड के नौ सदस्यों में से कोई भी चुनाव के लिए तैयार हो सकता है, जब तक किसी औहदेदार का अध्यक्ष के रूप में कुल कार्यकाल किसी भी मामले में छह साल से अधिक न हो। असल में सभी नौ मौजूदा बोर्ड सदस्य चुनाव लड़ने के लिए पात्र हैं।
यह ऐतिहासिक है कि प्रधानमंत्री द्वारा सीधे नामित दो व्यक्तियों में से केवल एक ही पीसीबी अध्यक्ष बना है। मनी पहले इस पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें पीसीबी का नेतृत्व करने के लिए वोट दिया था। मणि ने नजम सेठी की जगह ली थी, जिन्होंने संघीय सरकार में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सत्ता में आने पर इस्तीफा दे दिया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वर्षों में मनी ने पीसीबी के कामकाज में सुधार किया है, जिसमें से एक कॉर्पोरेट प्रशासन की प्रथाओं के अनुरूप बोर्ड के संविधान-निर्माण को फिर से तैयार करना है। 2019 तक पीसीबी अध्यक्षों के पास बोर्ड के अधिकारियों के रूप में कार्य करने का अधिकार था और वे उस नीति को लागू कर सकते थे जिसे उन्होंने स्वयं प्रस्तावित किया था। तब से अध्यक्ष की शक्ति को कम करके और एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद को पेश करके इस पर अंकुश लगाया गया है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।