राज एक्सप्रेस। वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की घोषणा कर दी है। इससे पहले वो संन्यास ले चुके थे। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि, वह टी20 में चयन के लिए तैयार हैं, ब्रावो ने 2018 में संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह 2016 के बाद से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले।
ड्वेन ब्रावो ने कहा कि "मैं आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की घोषणा कर रहा हूं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैंने प्रशासनिक सुधारों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का फैसला लिया है, मैं चयनकर्ताओं को जानकारी देना चाहता हूं कि मैं T20 मैं खेलने के लिए तैयार हूं।"
ड्वेन ब्रावो ने कुछ दिन पूर्व ऐसे संदेश दिए थे कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी देते हुए यह बात बताई।
ब्रावो के कैरियर की बात करें तो, उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट 164 वनडे और 66 टी-20 मुकाबले खेले हैं। फिलहाल वो कई T20 लीग में खेलते आ रहे हैं।
ड्वेन ब्रावो T10 लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं, जिसका आयोजन अभी कुछ ही दिन पूर्व (यूएई) अबू धाबी में रखा गया था।
ड्वेन ब्रावो की वापसी की क्या है सच्चाई
ड्वेन ब्रावो ने जानकारी देते हुए बताया कि "वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में हुए परिवर्तन के बाद मैंने अपनी सोच बदली है, पूर्व टीम मैनेजर रिकी स्केरिट अब डेव कैमरन की जगह अध्यक्ष बन चुके हैं, मैंने यह फैसला प्रशासनिक स्तर पर बोर्ड में हुए कुछ बदलावों के लिए है, मैं कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और सही बदलावों के बाद इस फैसले पर पहुंचा हूं"।
ब्रावो ने क्रिकेट बोर्ड से जुड़े कुछ मसलों को लेकर पूर्व में अपने फैसले लिए थे, लेकिन अब बोर्ड में सकारात्मक बदलावों के बाद उनकी वापसी हुई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।