राज एक्सप्रेस। क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेट खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने अब इसके उपयोग पर सवाल पैदा कर दिए हैं। जिसके चलते आईसीसी की मेडिकल टीम द्वारा इस मुद्दे पर कई सवाल उठाए गए थे। जानकारी के मुताबिक कहा गया की खेल दोबारा शुरू होने पर इस पर निर्णय किया जाना चाहिए और अब इस पर ऐसी बातें सामने आ रही है कि लार की जगह कृतिम विकल्प की तलाश की जा रही है, ताकि कोरोना संकट थमने के बाद आने वाले समय में खेल में बाधा ना हो तथा सही तरह से खेल नए रूप में प्रारंभ किया जा सके।
नया विकल्प खोजा जा रहा है
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर गेंद चमकाने के लिए एक पदार्थ के उपयोग पर विचार किया जा रहा है, ताकि वह अपनी लार का इस्तेमाल गेंद को चमकाने के लिए ना करें, इसका मतलब है कि गेंद को चमकाने के लिए प्रभावी तरीके के बारे में सोचना शुरू किया जा चुका है, ताकि रिवर्स स्विंग और स्विंग बरकरार रहे।
कोरोनावयरस वैश्विक महामारी के चलते इस वक्त क्रिकेट के सभी आयोजनों को स्थगित किया गया है। जब यह परेशानी चालू हुई थी, तभी से कुछ खिलाड़ियों ने इसे लेकर मुद्दा उठाया था कि हम लार से गेंद को साफ नहीं करेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी कहा था कि कि दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के दौरान हम लार का उपयोग नहीं करेंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने यह बात उठाई थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह सीरीज रद्द हो गई, जिसके बाद से धीरे-धीरे कोरोना वायरस का कहर बढ़ता गया और खेल जगत के बड़े बड़े आयोजनों को रद्द किया गया।
अब आईसीसी द्वारा इस नई पहल को लेकर बातें जारी हैं, अब देखना यह है कि आगे किस तरह यह नया विकल्प क्रिकेट में नया रूप लेकर आता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।