लंदन। इस वर्ष की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में चोट लगने और इससे पूरी तरह न उबर पाने के कारण स्टार दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इंग्लैंड में चल रहे पुरुषों के ' द हंड्रेड टूर्नामेंट ' से बाहर हो गए हैं। रिकवरी के चलते उन्होंने पहले नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के पहले तीन शुरुआती मैचों से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया था, लेकिन डु प्लेसिस ने शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि वह चोट से पूरी तरह ठीक न हो पाने के कारण वह ' द हंड्रेड ' में खेलने के लिए समर्थ नहीं हैं, इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका लौट रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के स्टार ऑल राउंडर मोहम्मद नबी भी ' द हंड्रेड ' में खेलना जारी नहीं रख पाएंगे। समझा जाता है कि वह व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटेंगे। डेविड वीस टूर्नामेंट के आखिरी दो मैचों के लिए लंदन स्पिरिट टीम में उनकी जगह लेंगे। वहीं सोनी बेकर ट्रेंट रॉकेट्स में लुक वुड की जगह लेंगे। चोट की वजह से वुड भी शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
डू प्लेसिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, '' दुर्भाग्यवश मैं अपने घर जा रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी चोट से उतनी जल्दी ठीक नहीं हो पाया, जितनी जल्दी मैं चाहता था, इसलिए इस साल ' द हंड्रेड ' में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए नहीं खेल पाऊंगा। खिलाड़ियों का बड़ा समूह यहां था और मैंने सच में इस टूर्नामेंट के रंगरूप का आनंद लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।