राज एक्सप्रेस। जब से आईपीएल (IPL) के टलने की बात सामने आ रही है क्रिकेट जगत में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर भी सवाल बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि, अगर महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल नहीं खेलते तो उनके लिए टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते दिखे थे, जिसके बाद से उन्होंने वापसी नहीं की है।
क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहना धोनी के लिए बन रहा रोड़ा
महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं, इसे लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और कपिल देव भी यही मानते हैं कि इतने लंबे समय के ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल होगा। इस साल आईपीएल होता तो उनकी वापसी फिर भी संभव थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब आईपीएल होना नामुमकिन सा नजर आता है।
गौतम गंभीर बोले किस आधार पर हो चयन
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्ट में बातचीत के दौरान बताया कि अगर इस साल आईपीएल नहीं होता तो एमएस धोनी के लिए वापसी करना मुश्किल होगा। उनका चयन किस आधार पर किया जाएगा, क्योंकि वह पिछले एक डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। अगर आईपीएल नहीं होता तो धोनी की वापसी की संभावनाएं कम ही हैं।
केएल राहुल को बताया गंभीर ने धोनी का विकल्प
गौतम गंभीर बोले कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल धोनी के सही विकल्प हैं। उनकी विकेटकीपिंग भले ही धोनी जितनी अच्छी ना हो, लेकिन अगर आप T20 क्रिकेट में देखें तो राहुल काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ तीसरे-चौथे नंबर पर वह बढ़िया बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
गंभीर ने आखिर में कहा कि आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हो और भारत के लिए मैच जिता सके, उसे ही टीम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने का फैसला उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।
वीवीएस लक्ष्मण बोले धोनी आईपीएल में जारी रखेंगे खेलना
वीवीएस लक्ष्मण की राय देखी जाए तो उनका मानना है कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा इस आईपीएल में अगर धोनी नहीं खेले तो अगले कुछ आईपीएल में भी खेल सकते हैं और फिर हम क्रिकेटर के रूप में उसके भविष्य पर फैसला कर पाएंगे। लक्ष्मण ने कहा कि नई चयन समिति को एमएस धोनी के साथ बैठकर इस बारे में चर्चा करनी चाहिए, लेकिन धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे और अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे।
बता दें कि इससे पहले टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा द्वारा कहा गया था कि, शायद महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है। चोपड़ा ने कहा कि धोनी ने विश्व कप सेमीफाइनल से लेकर अब तक अपने आप को टीम के लिए उपलब्ध नहीं कराया है, धोनी ड्रॉप नहीं किए गए है, मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है कि वह भारत के लिए नहीं खेलेंगे। आकाश चोपड़ा को लगता है कि धोनी ने खामोशी के साथ क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच ली है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।