धीमे ओवर रेट के लिए अंक गंवाना निराशाजनक : द्रविड़
जोहानसबर्ग। भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ नाराज हैं कि उनकी टीम को सेंचुरियन में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे चक्र में एक अंक गंवाना पड़ा है। हालांकि उन्हें इस नियम से कोई आपत्ति नहीं है। इस चक्र में भारत ने अब तक कुल मिलाकर तीन अंक गंवाए हैं। पिछले साल ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के विरुद्ध धीमी ओवर गति के लिए उनपर दो अंकों का जुर्माना लगा था।
द्रविड़ ने कहा, नियम सभी के लिए एक समान है। हम इस बात को समझते हैं। यह कठिन हो जाता है क्योंकि हम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं और जिन दो दिनों में हमने गेंदबाजी की, उस दौरान मौसम बहुत गर्म था। हम इस पर काम कर रहे हैं। हमने इस बारे में चर्चा भी की है।
उन्होंने आगे कहा, हमें पहले मैच में एक अंक का जुर्माना लगा। इस तरह अंक गंवाना निराशाजनक है क्योंकि यह विदेशी धरती पर कमाए गए महत्वपूर्ण अंक हैं। हमें इस पक्ष में बेहतर होना होगा ताकि हम भविष्य में और अंक ना गंवाए। यह अफ़सोस की बात होगी अगर हमें धीमी ओवर गति के लिए अंक गंवाने के कारण डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल से हाथ धोना पड़े। हम लगातार चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं और ओवर गति भारत में हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।