भारतीय एथलीट अविनाश साबले और दुती चंद का निराशाजनक प्रदर्शन

अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज में 41 धावकों में 13वें सबसे तेज धावक रहे और 8:18.12 के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे। लेकिन बावजूद इसके वह आगे बढ़ने में नाकाम रहे।
भारतीय एथलीट अविनाश साबले और दुती चंद का निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय एथलीट अविनाश साबले और दुती चंद का निराशाजनक प्रदर्शनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

टोक्यो। भारतीय एथलीट अविनाश साबले की ओर से यहां शुक्रवार को 3000 मीटर स्टीपलचेज में बनाया गया एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के फाइनल में क्वालीफाई करने में उनकी मदद करने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ। अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज में 41 धावकों में 13वें सबसे तेज धावक रहे और 8:18.12 के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे। इसके साथ ही उन्होंने इस साल मार्च में फेडरेशन कप में सेट 8:20.20 के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा, लेकिन बावजूद इसके वह आगे बढ़ने में नाकाम रहे।

इस बीच धाविका दुती चंद 11:54 के समय के साथ 54 धावकों में 45वें स्थान पर रहने के साथ महिलाओं की 100 मीटर दौड़ से बाहर हो गईं। अपनी हीट में वह आखिरी से एक आगे सातवें स्थान पर रहीं। दुती अब सोमवार को महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भाग लेंगी। इससे पहले एमपी जाबिर भी पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के अगले राउंड में जाने में असफल रहे। उन्होंने दौड़ पूरी करने के लिए 50.77 सेकेंड का समय लिया और वह अपनी हीट में सातवें और अंतिम स्थान पर रहे।

भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर थाईलैंड की सुडापोर्न सीसोंडी से हारकर ओलंपिक से बाहर :

भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर यहां शुक्रवार को महिलाओं के 60 किग्रा (लाइटवेट) वर्ग में थाईलैंड की सुडापोर्न सीसोंडी से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता और दो बार की एशियाई पदक विजेता और ओलंपिक में पदार्पण करने वाली 26 वर्षीय सिमरनजीत रयोगोकू कोकुगिकन क्षेत्र में सर्वसम्मत निर्णय से सीसोंडी से हार गईं।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम :

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत यहां शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं। मनु और सरनोबत दोनों क्रमश: 15वें और 32वें स्थान पर रहीं, जिसके चलते वे अकासा शूटिंग रेंज में होने वाले फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। क्वालीफाइंग दौर से केवल शीर्ष आठ टीमों ने ही फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मनु और राही के बाहर होने के साथ ही टोक्यो 2020 में भारत का पिस्टल शूटिंग अभियान समाप्त हो गया है। भारत के पास अब निशानेबाजी में पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में ही पदक की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com