दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए दिनेश चांदीमल की श्रीलंकाई टीम में वापसी

दिनेश चांदीमल की श्रीलंकाई टीम में वापसी हो गई है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों श्रृंखला के लिए उन्हें 22 सदस्यीय टीम में चुना है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए दिनेश चांदीमल की श्रीलंकाई टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए दिनेश चांदीमल की श्रीलंकाई टीम में वापसीSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

कोलंबो। दिनेश चांदीमल की श्रीलंकाई टीम में वापसी हो गई है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों श्रृंखला के लिए उन्हें 22 सदस्यीय टीम में चुना है। चांदीमल के अलावा कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले कुशल परेरा भी टीम का हिस्सा हैं।

चांदीमल इस साल की शुरुआत में मार्च-अप्रैल में वेस्ट इंडीज दौरे के बाद से श्रीलंका के लिए नहीं खेले हैं। टीम में कुछ नए खिलाड़ियों लाहिरू मदुशंका, महेश थीक्षाना और पुलिना थरंगा की भी एंट्री हुई है। टीम की कप्तानी दासुन शनाका को सौंपी गई है, जबकि धनंजय डी सिल्वा उप कप्तान होंगे।

उल्लेखनीय है कि मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। सभी मैच दो से 14 सितंबर तक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट है।

22 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान) , धनंजया डी सिल्वा , कुशल परेरा , दिनेश चांदीमल , अविष्का फर्नांडो , भानुका राजपक्षे , पथुम निसंका , चरित असलंका , वानिन्दु हसरंगा , कामिन्दु मेंडिस , मिनोद भानुका , रमेश मेंडिस , चमिका करुणारत्ने , नुवान प्रदीप , बिनुरा फर्नांडो , दुष्मंता चमीरा , अकिला धनंजय , प्रवीण जयविक्रमा , लाहिरु कुमार , लाहिरु मदुशंका , पुलिना थरंगा , महेश थीक्षाना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com